5 साल में 800% से अधिक का रिटर्न, अब कंपनी के बिजनेस को लेकर आई बड़ी जानकारी, शेयरों में उछाल
- Stock Below 200 Rupee: हाई टेक पाइप्स के बिजनेस को लेकर बड़ा अपडेट आया है। जिसका असर आज कंपनी के शेयरों की कीमतों में भी देखने को मिला है। पिछले 5 साल में Hi-Tech Pipes के शेयरों की कीमतों में 800 प्रतिशत से अधिक की उछाल दर्ज की गई है।
Hi-Tech Pipes Ltd Share Price: कंपनियों की तरफ से दिंसबर तिमाही के नतीजे सामने आ रहे हैं। जिसके आधार पर निवेशक भविष्य का फैसला कर रहे हैं। जिन कंपनियों के प्रदर्शन पर निवेशकों की निगाह टिकी हुई है उसमें से हाई टेक पाइप्स एक है। कंपनी की तरफ से गुरुवार को बिजनेस अपडेट दिया गया है। जोकि सालाना आधार पर बेहतर रहा है। इस जानकारी का असर आज कंपनी के शेयरों पर भी दिखा। बीएसई में शुक्रवार को यह मल्टीबैगर स्टॉक करीब 3 प्रतिशत तक की छलांग लगाने में सफल रहा है। बता दें, बाजार के बंद होने के समय पर कंपनी के शेयरों का भाव 158.70 रुपये था।
गुरुवार को कंपनी ने जारी किए थे तिमाही नतीजे
हाई-टेक पाइप्स की सेल्स में सालाना आधार पर 26.10 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। स्टील पाइप और ट्यूब्स का उप्तादन और सप्लाई करने वाली इस कंपनी की कुल सेल्स दिसंबर तिमाही के दौरान 1,24,233 मैट्रिक टन रहा है। चालू वित्त वर्ष के पहले 9 महीने में कुल सेल्स 3,69,415 मैट्रिक टन रहा है।
बीते 3 महीने रहे कठिन
इस मल्टीबैगर स्टॉक की कीमतों में पिछले 3 महीने के दौरान 15 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। इसके बाद भी पिछले 6 महीने में पोजीशनल निवेशकों को 19 प्रतिशत से अधिक का लाभ मिला है। हाई-टेक पाइप्स के शेयरों की कीमतों में पिछले एक साल में 32 प्रतिशत की तेजी आई है। कंपनी का 52 वीक हाई 210.75 रुपये और 52 वीक लो लेवल 102.45 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी का मार्केट कैप 3223.32 करोड़ रुपये का है।
पिछले 3 साल में हाई-टेक पाइप्स के शेयरों में 195 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। 2023 में इस कंपनी ने अपने शेयरों का बंटवारा किया था। तब कंपनी ने एक शेयर को 10 हिस्सों में बांट दिया था। जिसके बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 1 रुपये प्रति शेयर हो गई थी।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)