निवेशकों को मालामाल बना दिया ये मल्टीबैगर स्टॉक, 10,000 रुपये से बदली किस्मत
- stylam Industries के शेयरों में पिछले 10 सालों के दौरान तूफानी तेजी देखने को मिली है। जिस वजह से पोजीशनल निवेशकों को तगड़ा फायदा हुआ। हालांकि, बीते 3 महीने में कंपनी के शेयरों में 12 प्रतिशत की गिरावट हुई है।

Stylam Industries Share Price: शेयर बाजार में पिछले कई सालों के दौरान कुछ कंपनियों ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। अधिक रिटर्न देने वाली कंपनियों की लिस्ट में Stylam Industries भी एक है। बीते 10 सालों के दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 14,000 प्रतिशत बढ़ा है। शुक्रवार को कंपनी के शेयरों का भाव 1.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1536.85 रुपये पर बंद हुआ था।
इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार अगर किसी निवेशक ने 10 साल पहले 10 हजार रुपये का निवेश Stylam Industries के शेयरों में किया होगा। उसे आज तक होल्ड करने पर 14 लाख रुपये का रिटर्न मिल गया होगा।
इस साल मुनाफावसूली का शिकार हुआ शेयर
इस साल कंपनी के पोजीशनल निवेशकों को भारी नुकसान हुआ है। Trendlyne के डाटा के अनुसार पिछले एक महीने में Stylam Industries के शेयरों का भाव 2.6 प्रतिशत तक लुढ़क गया। वहीं, 3 महीने में कंपनी के शेयरों का भाव 12.4 प्रतिशत गिरा है। हालांकि, एक साल में कंपनी के शेयरों का भाव 51.6 प्रतिशत बढ़ा है।
किसकी कितनी हिस्सेदारी?
कंपनी की शेयर होल्डिंग के अनुसार प्रमोटर्स की हिस्सेदारी कुल 54.61 प्रतिशत है। वहीं, पब्लिक की हिस्सेदारी 45.39 प्रतिशत है। पब्लिक में 4 प्रतिशत हिस्सेदारी म्युचुअल फंड्स की है। वहीं, 3.35 प्रतिशत हिस्सेदारी विदेशी निवेशकों की है।