₹200 करोड़ का फ्रेश इश्यू, बंपर प्रॉफिट, अब IPO लेकर आ रही यह कंपनी
- Interarch Building Products IPO: नोएडा की प्री-इंजीनियर्ड स्टील कंस्ट्रक्शन सॉल्युशन प्रोवाइडर इंटरार्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स लिमिटेड का आईपीओ आने वाला है।

Interarch Building Products IPO: नोएडा की प्री-इंजीनियर्ड स्टील कंस्ट्रक्शन सॉल्युशन प्रोवाइडर इंटरार्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स लिमिटेड का आईपीओ आने वाला है। शेयर बाजार को रेग्युलेट करने वाली संस्था भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) को कंपनी ने ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) सब्मिट किया है। इसके मुताबिक ₹10 प्रति इक्विटी शेयर के फेस वैल्यू वाले इस आईपीओ में ₹200 करोड़ तक के शेयरों का फ्रेश इश्यू है। इसके अलावा प्रमोटर समूह समेत अन्य शेयरधारकों द्वारा भी ऑफर फॉर सेल के तहत शेयर बिक्री की जाएगी।
कौन-कौन बेच रहा हिस्सेदारी
ऑफर फॉर सेल में अरविंद नंदा द्वारा 7.20 लाख इक्विटी शेयर, गौतम सूरी द्वारा 7.90 लाख शेयर, ईशान सूरी द्वारा 5.40 लाख शेयर और शोभना सूरी द्वारा 6 लाख शेयर की बिक्री शामिल है। इसके अलावा ओआईएच मॉरीशस लिमिटेड द्वारा 10 लाख से ज्यादा शेयरों की बिक्री की योजना है। जानकारी के मुताबिक कंपनी कुल ₹40 करोड़ के इक्विटी शेयरों के प्राइवेट प्लेसमेंट पर विचार कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो नए इश्यू के साइज में कमी आएगी।
क्या होगा आईपीओ के पैसे का
आईपीओ के तहत फ्रेश इश्यू से हुई कमाई में से कुल ₹58.53 करोड़ अलग-अलग काम के लिए अलॉट होंगे। किच्छा मैन्युफैक्चरिंग फैसलिटीज, पंतनगर मैन्युफैक्चरिंग फैसलिटीज और तमिलनाडु मैन्युफैक्चरिंग फैसलिटीज के अपग्रेडेशन के लिए ₹19.25 करोड़ अलॉट होंगे। कंपनी के मौजूदा इंफ्रा को बढ़ाने के लिए आईटी एसेट्स में निवेश के लिए ₹10.97 करोड़ खर्च होंगे। इसके अलावा वर्किंग कैपिटल जरूरत और सामान्य कॉर्पोरेट मकसद को पूरा करने के लिए ₹55 करोड़ अलॉट किए जाएंगे। आपको बता दें कि एंबिट प्राइवेट लिमिटेड और एक्सिस कैपिटल लिमिटेड इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं।
कंपनी के तिमाही नतीजे
वित्त वर्ष 2023 के दौरान परिचालन से राजस्व पिछले वर्ष के 834.94 करोड़ रुपये से 34.6 प्रतिशत बढ़कर 1,123.93 करोड़ रुपये हो गया है। इसी अवधि में प्रॉफिट 17.13 करोड़ रुपये से 375.54 प्रतिशत बढ़कर 81.46 करोड़ रुपये हो गया। 30 सितंबर 2023 को समाप्त छह महीनों के दौरान परिचालन से राजस्व 591.53 करोड़ रुपये और प्रॉफिट 34.57 करोड़ रुपये रहा। 30 सितंबर, 2023 तक कंपनी का ऑर्डर बुक 1,036.27 करोड़ रुपये का था।
इंटरार्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स एक टर्नकी प्री-इंजीनियर्ड स्टील मैन्युफैक्चरिंग सॉल्युशन प्रोवाइडर है। इसमें डिजाइन और इंजीनियरिंग, मैन्युफैक्चरिंग और ऑन-साइट प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कैपिसिटी के लिए इंटीग्रेटेड फैसलिटीज हैं।