OYO वाले रितेश अग्रवाल को कुंभ से मिला था बिजनेस आइडिया, कंपनी के फाउंडर ने सुनाया किस्सा
- ओयो (OYO) के फाउंडर रितेश अग्रवाल भी अपने बेटे आर्यन के साथ बीते दिनों संगम पहुंचे थे। यहां उन्होंने महाकुंभ को लेकर अपने पर्सनल एक्सपीरियंस शेयर किया और पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि पिछली बार के कुंभ से ही उन्हें होटल के कारोबार का आइडिया आया था।

OYO Founder Ritesh Agarwal: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में मुकेश अंबानी से लेकर गौतम अडानी समेत देश दुनिया भर के दिग्गज पहुंचे और पवित्र डुबकी लगाई। इस बीच, ओयो (OYO) के फाउंडर रितेश अग्रवाल भी अपने बेटे आर्यन के साथ बीते दिनों संगम पहुंचे थे। यहां उन्होंने महाकुंभ को लेकर अपने पर्सनल एक्सपीरियंस शेयर किया और पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि पिछली बार के कुंभ से ही उन्हें होटल के कारोबार का आइडिया आया था।
...जब ठहरे थे रिश्तेदार के घर
ओयो के सीईओ रितेश अग्रवाल ने हाल ही में अपने बेटे आर्यन के साथ प्रयागराज में महाकुंभ मेले का दौरा किया। अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर नाव की सवारी का एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में, उन्होंने इस आयोजन के साथ दो दशक पहले की अपनी महाकुंभ यात्रा को याद करते हुए कहते हैं, 'एक बार जब कुंभ मेला में आया था, तब हम अपने एक रिश्तेदार के घर पर ठहरे थे। तब मुझे लगा था कि एक होटल में ठहरते, इंडिपेंडेंट होते, खुद का एक कमरा होता..तो ज्यादा अच्छा होता। तभी मेरे मन में आया था कि होटल या किसी अकोमोडेशन के कारोबार पर काम करें।' वे आगे कहते हैं, अब इतने सालों के बाद इस साल के महाकुंभ मेले में जब लाखों की संख्या में लोग हमारे साथ जुड़ रहे हैं तो मुझे लगा लग रहा है। यह सब ईश्वर की कृपा से ही संभव हुआ है।' बता दें कि रितेश अग्रवाल और उनकी पत्नी गीतांशी सूद ने 2023 में अपने बेटे आर्यन का स्वागत किया। इस खबर की घोषणा करते हुए, उन्होंने एक्स पर लिखा था, “हमारे दिल हमेशा के लिए बदल गए हैं। मिलिए हमारे अनमोल नन्हें-आर्यन से।” बता दें कि वर्तमना में ओयो आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल ओयो का आईपीओ लॉन्च हो सकता है।
आज महाकुंभ का आखिरी स्नान
बता दें कि महाकुंभ का अंतिम स्नान पर्व आज बुधवार 26 फरवरी को है। इसी के साथ आज करीब डेढ़ महीने बाद महाकुंभ का महापर्व का समापन हो रहा है। बता दें कि महाकुंभ में अब तक 65.37 करोड़ से अधिक श्रद्धालु गंगा और संगम में डुबकी लगा चुके हैं।