₹13 के शेयर में तूफानी तेजी, ₹2000 पर पहुंचा भाव, 1 लाख को बना दिया ₹1 करोड़, आपका भी है दांव?
- Penny stock- कंपनी का स्टॉक पांच साल पहले सिर्फ ₹13.40 पर कारोबार कर रहा था और वर्तमान में इस शेयर की कीमत ₹2,000 हो गई। इस दौरान इसने 14,825% का रिटर्न है। इसके अलावा इसने CY21 में 1,205% और CY22 में 456% का भी तगड़ा रिटर्न दिया है।

Penny Stock: इंडो थाई सिक्योरिटीज के शेयर (Indo Thai Securities Ltd) में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई। यह कम समय में तेजी से बढ़ी है और निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। कंपनी का स्टॉक पांच साल पहले सिर्फ ₹13.40 पर कारोबार कर रहा था और वर्तमान में इस शेयर की कीमत ₹2,000 पहुंच गई। इस दौरान इसने 14,825% का रिटर्न है।
क्या है डिटेल
एक निवेशक जिसने पांच साल पहले स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया था और निवेश को बरकरार रखा था। आज की तारीख में यह निवेश बढ़कर ₹1.49 करोड़ हो गया होगा। इसके अलावा इसने CY21 में 1,205% और CY22 में 456% का भी तगड़ा रिटर्न दिया है। बता दें कि गिरते बाजार में भी यह स्टॉक चालू वर्ष में पहले ही 53% बढ़ चुका है। स्टॉक पिछले कई महीनों से पॉजिटिव रिटर्न दे रहा। सितंबर में 80.46% का हाई मंथली मुनाफा दर्ज किया गया, इसके बाद अगस्त में 55.51% का लाभ दर्ज किया गया। बता दें कि 1995 में स्थापित इंडो थाई भारत में एक प्रमुख एनएसई-बीएसई पूर्ण-सेवा ब्रोकर है। इसका मार्केट कैप ₹2,200 करोड़ है।
शेयर बाजार का हाल
बता दें कि विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, मारुति और सन फार्मा के शेयर में सबसे अधिक गिरावट आई। वहीं जोमैटो, टाटा स्टील, एनटीपीसी और लार्सन एंड टूब्रो के शेयर सबसे अधिक मुनाफे में रहे।