19 पैसे के शेयर को खरीदने टूटे निवेशक, ₹4 पर पहुंचा भाव, लगातार दे रहा मुनाफा
- Penny Stock: पेनी स्टॉक कम समय में शानदार रिटर्न दे जाते हैं। यही वजह है कि इस तरह के शेयर निवेशकों को खूब आकर्षित करते हैं। हालांकि, पेनी स्टॉक में दांव लगाना जोखिम भरा माना जाता है।

Penny Stock: पेनी स्टॉक कम समय में शानदार रिटर्न दे जाते हैं। यही वजह है कि इस तरह के शेयर निवेशकों को खूब आकर्षित करते हैं। हालांकि, पेनी स्टॉक में दांव लगाना जोखिम भरा माना जाता है। आज हम आपको जिस शेयर के बारे में बता रहे हैं उसने कम समय में ही अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। हम बात कर रहे हैं- सिम्बियोक्स इन्वेस्टमेंट एंड ट्रेडिंग कंपनी (Symbiox Investment & Trading Co) के शेयर की। सिम्बियोक्स इन्वेस्टमेंट एंड ट्रेडिंग कंपनी के शेयर बीते शुक्रवार को 20% तक चढ़ गए और 4.34 रुपये पर पहुंच गए थे। यह इसका 52 वीक का हाई प्राइस भी है। बता दें कि पिछले पांच कारोबारी दिन में यह शेयर 36% चढ़ गया है।
कंपनी के शेयरों का परफॉर्मेंस
कंपनी के शेयर पांच दिन में 36% और छह महीने में 56% चढ़ गए हैं। इस साल अब तक यह शेयर 44% और सालभर में 55% तक चढ़ गया है। चार साल में यह शेयर 2200% तक चढ़ गया है। इस दौरान इसकी कीमत 19 पैसे (27 मार्च 2020 का बंद प्राइस) से वर्तमान प्राइस तक बढ़ गया है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 4.34 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 2.35 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 13.58 करोड़ रुपये है।
पेनी स्टॉक क्या है?
पेनी स्टॉक ऐसे स्टॉक होते हैं जिनकी कीमत बहुत कम होती है, ज़्यादातर 20 रुपये प्रति शेयर से कम, और ऐसी कंपनियों का बाज़ार पूंजीकरण भी कम होता है। किसी कंपनी का मार्केट कैप बाज़ार में कारोबार कर रहे बकाया शेयरों का मूल्य होता है।