₹10 तक जाएगा यह शेयर, आज खरीदने की है लूट, लगातार गिर रहा था भाव
- Vodafone Idea Share Price Target: कर्ज के बोझ से दबी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया शेयर आज गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयरों में आज शुरुआती कारोबार में 2.5% की तेजी देखी गई।

Vodafone Idea Share Price Target: कर्ज के बोझ से दबी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया शेयर आज गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयरों में आज शुरुआती कारोबार में 2.5% की तेजी देखी गई और यह शेयर 7.55 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया। इससे पहले बुधवार को यह शेयर 7.37 रुपये पर बंद हुआ था। आज शेयरों में इस तेजी के पीछे सितंबर तिमाही के नतीजे हैं। दरअसल, सितंबर तिमाही में कंपनी का घाटा कम हुआ है। इधर, मार्केट एनालिस्ट इस शेयर पर न्यूट्रल है।
क्या है टारगेट प्राइस
जेपी मॉर्गन ने 10 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ इस शेयर पर न्यूट्रल रेटिंग बनाए रखी है। वोडा आइडिया के शेयरों का 52 वीक का लो प्राइस 7.32 रुपये है। कंपनी के शेयर पांच दिन में 6% और महीनेभर में 18% तक गिरा है। छह महीने में यह शेयर 43% तक गिर गया है। इस साल YTD में अब तक यह शेयर 55% लुढ़क गया। सालभर में 46% तक टूट गया है। इसका मार्केट कैप 52,344 करोड़ रुपये है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक का हाई प्राइस 19.15 रुपये है।
सितंबर तिमाही के नतीजे
वोडाफोन आइडिया लि. (वीआईएल) का सितंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का एकीकृत घाटा कम होकर 7,175.9 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले समान अवधि में कंपनी को 8,746.6 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान सेवाओं से उसका एकीकृत राजस्व 1.8 प्रतिशत बढ़कर 10,918.1 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 10,714.6 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान कंपनी का एकीकृत परिचालन राजस्व बढ़कर 10,932.2 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले समान अवधि में यह 10,716.3 करोड़ रुपये था।