10 टुकड़ों में बंटने जा रहा यह शेयर, ₹1 से बढ़कर ₹93 पर आया भाव, कर्ज फ्री है कंपनी
- Stock Split: पल्सर इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयर (Pulsar International share) इन दिनों फोकस में हैं। कंपनी के शेयर बीते बुधवार को 1% से अधिक चढ़कर 93 रुपये पर बंद हुए थे।

Stock Split: पल्सर इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयर (Pulsar International share) इन दिनों फोकस में हैं। कंपनी के शेयर बीते बुधवार को 1% से अधिक चढ़कर 93 रुपये पर बंद हुए थे। आज गुरुवार को ईद के उपलक्ष्य में शेयर बाजार बंद है। अब कल शुक्रवार को शेयर एक्श्शन में होंगे। दरअसल, कंपनी ने बताया कि कंपनी के बोर्ड मेंबर ने 10:1 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान किया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट शुक्रवार, 19 अप्रैल, 2024 तय की गई है।
कंपनी के शेयरों के हाल
पल्सर इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयर पिछले पांच दिन में 3% और महीनेभर में 24% चढ़ा है। छह महीने में पल्सर इंटरनेशनल लिमिटेड का शेयर 27% और इस साल YTD में अब तक 15% तक चढ़ा है। सालभर में यह शेयर 47% चढ़ गया है। पिछले पांच साल की बात करें तो इस दौरान इसमें 8,757.14% की तेजी आई है। इस दौरान यह शेयर 1 रुपये से बढ़कर 93 रुपये तक पहुंच गया है इसका 52 वीक का हाई प्राइस 119.40 और 52 वीक का लो प्राइस 60.38 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 60.36 करोड़ रुपये है।
कंपनी का कारोबार
पल्सर इंटरनेशनल लिमिटेड की स्थापना 1990 में हुई थी। यह एक फाइनेंस और निवेश कंपनी है। हालांकि, शुरुआत में कंपनी के कारोबार में आयात/निर्यात और कंसल्टेंसी सर्विस में शामिल थे। वर्तमान में कंपनी का रेवेन्यू मुख्य रूप से कंसल्टेंसी फी और वर्क कॉन्ट्रैक्ट सामग्री की बिक्री से आता है, जो उनके कारोबार फोकस में बदलाव का संकेत देता है। कंपनी पूरी तरह से कर्ज फ्री है, क्योंकि कंपनी पर कोई कर्ज नहीं है और न ही कंपनी कोई ब्याज दे रही है। तिमाही नतीजों (Q4FY23) के अनुसार, Q3FY23 की तुलना में शुद्ध बिक्री 4,456 प्रतिशत बढ़कर 7.29 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ 100 प्रतिशत बढ़कर 0.20 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी के प्रमोटरों ने कंपनी में 18.45 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच दी और मार्च 2023 में 28.89 प्रतिशत की तुलना में मार्च 2024 में अपनी हिस्सेदारी घटाकर 10.44 प्रतिशत कर दी।