RDB Realty Infrastructure stock going to split into 10 parts 10 टुकड़ों में बंटने जा रहा है शेयर, रिकॉर्ड डेट इसी महीने, 1 साल में किया पैसा डबल, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़RDB Realty Infrastructure stock going to split into 10 parts

10 टुकड़ों में बंटने जा रहा है शेयर, रिकॉर्ड डेट इसी महीने, 1 साल में किया पैसा डबल

  • Multibagger Stock: मल्टीबैगर स्टॉक आरडीबी रिएल्टी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर (RDB Realty Infrastructure) के शेयरों का बंटवारा होने जा रहा है। कंपनी अपने शेयरों को 10 हिस्सों में बांटने जा रही है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 Feb 2025 11:22 AM
share Share
Follow Us on
10 टुकड़ों में बंटने जा रहा है शेयर, रिकॉर्ड डेट इसी महीने, 1 साल में किया पैसा डबल

Multibagger Stock: मल्टीबैगर स्टॉक आरडीबी रिएल्टी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर (RDB Realty Infrastructure) के शेयरों का बंटवारा होने जा रहा है। कंपनी अपने शेयरों को 10 हिस्सों में बांटने जा रही है। इस स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) के लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है।

इसी महीने है रिकॉर्ड डेट

RDB Realty Infrastructure के शेयरों का बंटावारा 10 हिस्सों में किया जाएगा। कंपनी ने बताया है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 10 टुकड़ों में बांटा जाएगा। इस स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 1 रुपये प्रति शेयर हो जाएगी। बता दें, आरडीबी रिएल्टी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर 28 फरवरी की तारीख को स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट तय किया है। अगर आप इस शेयरों के बंटवारे का फायदा लेना चाहते हैं तो एक कारोबारी दिन यानी 27 फरवरी को कंपनी के शेयर खरीद लेने होंगे।

ये भी पढ़ें:आज से खुल गया यह सस्ता IPO, ग्रे मार्केट में ठंडा है माहौल

शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा?

सोमवार को कंपनी के शेयर 551.15 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। पिछले 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 27 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, एक साल में स्टॉक का भाव 200 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 612.65 रुपये और 52 वीक लो लेवल 115.88 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 959 करोड़ रुपये का है।

2 साल में यह मल्टीबैगर स्टॉक 1300 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न देने में सफल रहा है। वहीं, 3 साल में शेयरों का भाव 1600 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है। बता दें, 5 साल में 2500 प्रतिशत की तेजी आरडीबी रिएल्टी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में देखने को मिला है। जबकि इस दौरान सेंसेक्स इंडेक्स में 85 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है।

कंपनी के शेयरों में काफी लम्बे समय के बाद कोई बड़ी हलचल देखने को मिलने जा रही है। 2013 से 2015 तक कंपनी ने हर एक शेयर पर एक-एक रुपये का डिविडेंड दिया था। उसके कंपनी ने ना तो डिविडेंड दिया ना ही बोनस शेयर का कोई ऐलान किया।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।