Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़SEBI action on Gensol Engineering stock split on hold share crash ytd 85 percent
सेबी ने लगाई इस कंपनी के स्टॉक स्प्लिट पर रोक, 85% तक टूट चुका है शेयर
- जेनसोल इंजीनियरिंग को लेकर एक बार फिर बड़ी खबर सामने आ रही है। सेबी ने रिपोर्ट में हेराफेरी करने और डायवर्सन का पता लगाने के कारण जेनसोल इंजीनियरिंग के प्रमोटरों को आगामी स्टॉक स्प्लिट कार्रवाई को रोकने से रोक दिया है।
Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 April 2025 06:39 PM

Gensol Engineering Stock Split: जेनसोल इंजीनियरिंग को लेकर एक बार फिर बड़ी खबर सामने आ रही है। सेबी ने रिपोर्ट में हेराफेरी करने और डायवर्सन का पता लगाने के कारण जेनसोल इंजीनियरिंग के प्रमोटरों को आगामी स्टॉक स्प्लिट कार्रवाई को रोकने से रोक दिया है। सेबी ने जेनसोल इंजीनियरिंग के खातों की जांच के लिए एक फोरेंसिक ऑडिटर नियुक्त किया है। इसने अनमोल सिंह जग्गी और पुनीत सिंह जग्गी को कंपनी में निदेशक बनने से भी रोक दिया है। बता दें कि कंपनी ने बीते दिनों 1:10 के रेशियो से स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया था। कंपनी के शेयर में लगातार गिरावट देखी जा रही है और इस साल अब तक यह शेयर 85% तक टूट गया है।
खबर अपडेट हो रही है…
जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।