Share Market Highlights: शेयर मार्केट की गाड़ी तेजी की पटरी उतरी, सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ बंद
- Share Market Live Updates 11 July: शुरुआती कारोबार में इसमें अच्छी तेजी थी और यह 245.32 अंक चढ़कर दिन के उच्चतम स्तर 80,170.09 अंक तक चला गया था। लेकिन बाद में प्रमुख कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से यह नीचे आया और एक समय 460.39 अंक तक लुढ़क गया
स्थानीय शेयर बाजारों में गुरुवार को उतार-चढ़ाव के बीच बीएसई सेंसेक्स 27 अंक के मामूली नुकसान में रहा। निवेशकों ने कंपनियों के जून तिमाही के नतीजों से पहले प्रमुख कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली की। सेंसेक्स 27.43 अंक की गिरावट के साथ 79,897.34 अंक पर बंद हुआ।
शुरुआती कारोबार में इसमें अच्छी तेजी थी और यह 245.32 अंक चढ़कर दिन के उच्चतम स्तर 80,170.09 अंक तक चला गया था। लेकिन बाद में प्रमुख कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से यह नीचे आया और एक समय 460.39 अंक तक लुढ़क गया।
निफ्टी भी 8.50 अंक की मामूली गिरावट के साथ 24,315.95 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 24,402.65 अंक तक गया और नीचे में 24,193.75 अंक तक आया।
11:06 AM Share Market Updates 11 July: बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 27.43 अंक फिसलकर 79,897.34 अंक पर आ गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 8.50 अंक की मामूली गिरावट के साथ 24,315.95 अंक पर बंद हुआ। हालांकि दिग्गज कंपनियों के विपरीत बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों में हुई लिवाली ने बाजार को अधिक गिरने से बचाया। इससे मिडकैप 0.34 प्रतिशत चढ़कर 47,614.19 अंक और स्मॉलकैप 0.57 प्रतिशत की छलांग लगाकर 54,085.99 अंक पर पहुंच गया।
शेयर मार्केट की गाड़ी बुधवार की तरह ही चल रही है। पहले उछाल फिर गिरावट। आज भी अच्छी शुरुआत के बाद अब सेंसेक्स-निफ्टी दोनों लाल निशान पर हैं। सेंसेक्स 276 अंक लुढ़क कर 79648 पर आ गया है। निफ्टी भी 70 अंक टूटकर 24254 पर आ गया है।
9:25 AM Share Market Live Updates 11 July: शुरुआती कारोबार में निफ्टी टॉप गेनर में कोल इंडिया 1.44 पर्सेंट ऊपर 497.8 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। टाटा स्टील, मारुति, टीसीएस और टाटा मोटर्स में बढ़त है। वहीं, निफ्टी टॉप लूजर में एचडीएफसी बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, सन फार्मा, महिंद्रा एं महिंद्रा और बजाज ऑटो हैं।
9:15 AM Share Market Live Updates 11 July: शेयर मार्केट की शुरुआत आज दमदार रही। बीएसई सेंसेक्स 245 अंकों की बढ़त के साथ 80170 पर खुला तो निफ्टी 72 अंकों की तेजी के साथ 24396 के लेवल पर।
8:00 AM Share Market Live Updates 11 July: ग्लोबल मार्केट में तेजी के बाद आज यानी गुरुवार 11 जुलाई को भारतीय शेयर मार्केट के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 के बढ़त के साथ खुलने की उम्मीद है। क्योंकि, जापान के निक्केई के रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के साथ एशियाई बाजारों में आज तेजी रही, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार भी बुधवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए। जबकि, गिफ्ट निफ्टी 24,400 के स्तर पर आज कारोबार कर रहा था, जो निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 55 अंक ऊपर था। यह भारतीय शेयर बाजार सूचकांकों के लिए सकारात्मक शुरुआत का संकेत देता है।
एशियाई बाजार: वॉल स्ट्रीट पर रात भर की तेजी के बाद एशियाई बाजारों में गुरुवार को तेजी रही। जापान का निक्केई 225 पहली बार 42,000 अंक को पार करते हुए नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। निक्केई में 1.37 प्रतिशत की उछाल आई, जबकि टॉपिक्स में 1.17 प्रतिशत की तेजी आई, जो नए उच्च स्तर पर पहुंच गया। दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.76 प्रतिशत की तेजी आई, जबकि कोसडैक में 0.22 प्रतिशत की तेजी आई। हांगकांग हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स में तेजी का संकेत मिला।
वॉल स्ट्रीट: फेड के चेयरमैन पॉवेल ने कहा कि फेड तब तक ब्याज दरों में कटौती नहीं करेगा, जब तक कि उन्हें इस बात का और भी अधिक भरोसा न हो जाए कि मुद्रास्फीति केंद्रीय बैंक के 2 प्रतिशत लक्ष्य पर वापस आ गई है। इससे अमेरिकी शेयर बाजार बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुआ। इसमें नैस्डैक और एसएंडपी 500 रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए।
डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 1.09 प्रतिशत बढ़कर 39,721.36 पर पहुंच गया, जबकि एसएंडपी 500 1.02 प्रतिशत बढ़कर 5,633.91 पर बंद हुआ। नैस्डैक 1.18 प्रतिशत बढ़कर 18,647.45 पर बंद हुआ। यह इसकी लगातार सातवीं बार रिकॉर्ड-हाई क्लोजिंग थी।
सेंसेक्स-निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसले
घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को सेंसेक्स 426 अंक से अधिक टूटकर रिकॉर्ड स्तर से नीचे फिसल गया। बाजार में चौतरफा मुनाफावसूली देखने को मिली। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स 426.87 अंक की गिरावट के साथ 79,924.77 अंक पर बंद हुआ। शुरुआती कारोबार में यह 129.72 अंक की बढ़त के साथ अपने अबतक के उच्चतम स्तर 80,481.36 अंक पर पहुंच गया था। वहीं बाद में यह 915.88 अंक का गोता लगाकर 79,435.76 अंक पर आ गया था। निफ्टी भी 108.75 अंक की गिरावट के साथ 24,324.45 अंक पर बंद हुआ।