5% चढ़ा ग्रीन स्टॉक, 50 रुपये से कम की कीमत वाले शेयर पर फिदा है छोटे निवेशक
- Suzlon Energy Share Price: सुजलॉन एनर्जी के शेयरों की कीमतों में पिछले 6 महीने में 28 प्रतिशत की गिरावट आई है। हालांकि, इसके बाद भी यह स्टॉक 1 साल में 25 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। 2 साल में सुजलॉन एनर्जी के शेयरों का भाव 500 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है।

Suzlon Energy Share Price: सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में शुक्रवार को 5 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में तेजी की 2 बड़ी वजहें हैं। पहली वजह मार्केट का मूड बदलना है। वहीं, दूसरी वजह कंपनी के शेयरहोल्डिंग डाटा का सामने आना है। नए आंकड़ों के अनुसार सुजलॉन एनर्जी के शेयरों पर रिटेल निवेशकों का भरोसा काफी बढ़ा हुआ है। जनवरी से मार्च 2025 तक के तिमाही के आंकड़ों के अनुसार कुल रिटेल निवेशकों की संख्या 56.12 लाख हो गई है।
किसके पास कितना हिस्सा?
एक्सचेंज की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी में रिटेल निवेशकों की कुल हिस्सेदारी 25.12 प्रतिशत हो गई है। जोकि दिसंबर के अंत तक 24.49 प्रतिशत थी। एफपीआई की हिस्सेदारी कंपनी में 23 प्रतिशत के आस-पास बनी हुआ है। वहीं, घरेलू म्यूचुअल फंड्स ने अपनी हिस्सेदारी 4.44 प्रतिशत से घटाकर 4.17 प्रतिशत कर दिया है।
सुजलॉन एनर्जी के शेयर बढ़त के साथ 53.81 रुपये के लेवल पर खुला था। दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 5 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 53.90 रुपये के लेवल पर पहुंच गया।
एक्सपर्ट की क्या राय है?
ब्रोकरेज हाउस एंजल वन से जुड़े राजेश भोसले कहते हैं कि सुजलॉन एनर्जी के शेयर 48 रुपये से 60 रुपये के बीच ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों में तेजी तब देखने को मिल सकती है जब कंपनी के शेयरों का भाव 48 रुपये से 60 रुपये के रेंज को क्रॉस कर जाए।
सुजलॉन एनर्जी के शेयरों की कीमतों में पिछले 6 महीने में 28 प्रतिशत की गिरावट आई है। हालांकि, इसके बाद भी यह स्टॉक 1 साल में 25 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। 2 साल में सुजलॉन एनर्जी के शेयरों का भाव 500 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर शेयरों को खरीदने और बेचने की सलाह नहीं देता है।)