Tata firm tcs paid ceo k krithivasan above 26 crore rs in fy25 other it firm head salary is here TCS सीईओ को मिला ₹26.52 करोड़ का सैलरी पैकेज, दूसरी आईटी कंपनियों से अब भी कम, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata firm tcs paid ceo k krithivasan above 26 crore rs in fy25 other it firm head salary is here

TCS सीईओ को मिला ₹26.52 करोड़ का सैलरी पैकेज, दूसरी आईटी कंपनियों से अब भी कम

टीसीएस की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक सीईओ के. कृतिवासन को मिलने वाला वेतन कंपनी द्वारा अपने 6.07 लाख कर्मचारियों को दिए जाने वाले एवरेज सैलरी का लगभग 330 गुना है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानWed, 28 May 2025 02:56 PM
share Share
Follow Us on
TCS सीईओ को मिला ₹26.52 करोड़ का सैलरी पैकेज, दूसरी आईटी कंपनियों से अब भी कम

देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के सीईओ और एमडी के. कृतिवासन को वित्त वर्ष 2024-25 में 26.52 करोड़ रुपये का वेतन मिला है। यह वित्त वर्ष 2023-24 के मुकाबले 4.6 प्रतिशत अधिक है। कृतिवासन के सैलरी में 1.39 करोड़ रुपये का वेतन, 2.13 करोड़ रुपये के लाभ, भत्ते एवं सुविधाएं, 23 करोड़ रुपये का कमीशन शामिल है।

लीडिंग आईटी कंपनियों के सीईओ की सैलरी

वित्त वर्ष 2024 तक एचसीएलटेक के सीईओ सी. विजयकुमार सबसे अधिक वेतन पाने वाले भारतीय आईटी सीईओ थे। विजयकुमार को 84.16 करोड़ रुपये सैलरी पैकेज मिला। इसी तरह, इंफोसिस के सीईओ सलिल पारेख ने वित्त वर्ष 24 में 66.25 करोड़ रुपये कमाए, जबकि विप्रो के नवनियुक्त सीईओ श्रीनि पल्लिया को 50 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का पैकेज मिला। बता दें कि श्रीनि पल्लिया की इसी साल नियुक्ति हुई है। वहीं, अन्य आईटी कंपनियों ने लेटेस्ट सैलरी ब्रेकअप को अपडेट नहीं किया है।

कर्मचारियों की एवरेज सैलरी से 330 गुना ज्यादा

टीसीएस की वार्षिक रिपोर्ट में बताया गया है कि के. कृतिवासन को मिलने वाला वेतन कंपनी द्वारा अपने 6.07 लाख कर्मचारियों को दिए जाने वाले एवरेज सैलरी का लगभग 330 गुना है। वहीं, टीसीएस के सीएफओ समीर सेकसरिया के कुल पारिश्रमिक में 7.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। कंपनी के मुताबिक, प्रमोशन के बाद कर्मचारियों के पारिश्रमिक में औसत वार्षिक वृद्धि 5.5 से 7.5 प्रतिशत के बीच रही। इस वर्ष 1.1 लाख कर्मचारियों को प्रमोट किया गया।

आरती सुब्रमण्यन को कितनी सैलरी

टीसीएस की वार्षिक रिपोर्ट में साथ ही बताया गया कि नवनियुक्त अध्यक्ष एवं मुख्य परिचालन अधिकारी आरती सुब्रमण्यन को प्रति माह 10.8 लाख रुपये का वेतन दिया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार, टीसीएस ने वित्त वर्ष 2024-25 में अनुसंधान एवं विकास तथा नवाचार पर 2,630 करोड़ रुपये खर्च किए, जबकि वित्त वर्ष 2023-24 में यह राशि 2,751 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने बताया कि 6.07 लाख कर्मचारियों में से 2.14 लाख यानी 35 प्रतिशत महिलाएं हैं।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।