Tata motors share skyrocket last 12 days surges 80 rupees now big announcement रॉकेट बना है टाटा का यह शेयर, 12 दिन में ही ₹80 चढ़ गया भाव, अब कंपनी ने किया बड़ा ऐलान, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata motors share skyrocket last 12 days surges 80 rupees now big announcement

रॉकेट बना है टाटा का यह शेयर, 12 दिन में ही ₹80 चढ़ गया भाव, अब कंपनी ने किया बड़ा ऐलान

  • Tata Group Stock: घरेलू और कमर्शियल वाहनों की प्रमुख निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स लिमिटेड के बोर्ड ने निजी प्लेसमेंट के आधार पर नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर जारी करके कुल ₹2,000 करोड़ जुटाने को मंजूरी दी। ये एनसीडी तीन किस्तों में जारी किए जाएंगे।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 March 2025 03:16 PM
share Share
Follow Us on
रॉकेट बना है टाटा का यह शेयर, 12 दिन में ही ₹80 चढ़ गया भाव, अब कंपनी ने किया बड़ा ऐलान

Tata Motors Share: टाटा मोटर्स के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर आज कारोबार के दौरान 1% से अधिक चढ़कर 688.95 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। इससे पहले बीते मंगलवार को इसका बंद प्राइस 679.80 रुपये था। शेयरों में तेजी के पीछे एक ऐलान है। दरअसल, घरेलू और कमर्शियल वाहनों की प्रमुख निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स लिमिटेड के बोर्ड ने निजी प्लेसमेंट के आधार पर नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर जारी करके कुल ₹2,000 करोड़ जुटाने को मंजूरी दी। ये एनसीडी तीन किस्तों में जारी किए जाएंगे, जिनमें से प्रत्येक पर सालाना 7.65% की निश्चित कूपन दर की पेशकश की जाएगी।

कंपनी की योजना

नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर एक निश्चित अवधि और ब्याज दरों के लिए जारी किए गए निश्चित आय वाले साधन हैं। इन डिबेंचर को इक्विटी में परिवर्तित नहीं किया जा सकता है। कंपनियां NCD का उपयोग करती हैं क्योंकि यह उन्हें किसी भी इक्विटी को कम किए बिना फंड जुटाने में सक्षम बनाता है। प्रत्येक किश्त में सालाना ब्याज भुगतान के साथ 7.65% प्रति वर्ष की एक निश्चित कूपन दर होगी। किश्त I 26 मार्च, 2027 को, किश्त II 24 मार्च, 2028 को और किश्त III 27 मार्च, 2028 को मैच्योर होगी। तीनों किश्तों के लिए आवंटन की प्रस्तावित तिथि 27 मार्च, 2025 है। जुटाई गई फंड का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किए जाने की उम्मीद है, जिसमें अनुसंधान और विकास, क्षमता विस्तार और कार्यशील पूंजी की आवश्यकताएं शामिल हैं, लेकिन इन्हीं तक सीमित नहीं हैं।

ये भी पढ़ें:₹3 के शेयर वाली कंपनी को खरीदने की होड़, रेस में अडानी समेत बड़े कारोबारी समूह
ये भी पढ़ें:5 महीने से रेंग रहा था यह एनर्जी शेयर, एक्सपर्ट बोले- ₹71 पर जाएगा भाव, खरीदो

क्या है टारगेट प्राइस

ब्रोकरेज फर्म मैक्वेरी ने टाटा मोटर्स पर 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग बनाए रखी है, जिसका टारगेट प्राइस ₹826 प्रति शेयर है। शेयर की कीमत में गिरावट की अवधि के बाद, मैक्वेरी का मानना ​​है कि टाटा मोटर्स अब अक्ट्रैक्टिव रिस्क रिवॉर्ड अवसर प्रोवाइड करता है। टाटा मोटर्स लिमिटेड के शेयर में 2025 में अब तक शेयर में 9% की गिरावट आई है। टाटा मोटर्स के शेयर 52 हफ्ते के लो से 12 दिन में करीब 80 रुपये चढ़ गए हैं। बता दें कि कंपनी के शेयर 3 मार्च 2025 को 606.20 रुपये का 52 वीक लो पर आ गए थे। इसका 52 वीक हाई प्राइस 1,179.05 रुपये है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।