₹856 पर जाएगा टाटा का यह शेयर, एक्सपर्ट का अनुमान, रेखा झुनझुनवाला के पास हैं कंपनी के 1 करोड़ शेयर
- ब्रोकरेज ने आईएचसीएल के स्टॉक पर टारगेट प्राइस भी सेट किया है, जो इसके भविष्य के परफॉर्मेंस को लेकर पॉजिटिव है। मॉर्गन स्टेनली ने IHCL पर 856 रुपये टारगेट प्राइस तय किया है। बता दें कि आज शुक्रवार को यह शेयर कारोबार के दौरान 3% तक चढ़कर 779.10 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंचा था।

Tata Group Stock To Buy: मुंबई में हॉस्पिटैलिटी सेक्टर लगातार मजबूत बढ़ोतरी दिखा रहा है, जिसमें प्रमुख लग्जरी एसेट्स का समूचे रेवेन्यू में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इस पॉजिटिव रुझान के कारण एनालिस्ट का दृष्टिकोण अनुकूल रहा है, जो इस सेक्टर में मजबूत कमाई की संभावना देख रहे हैं। इस दौरान मॉर्गन स्टेनली ने टाटा समूह की होटल कंपनी पर अपना भरोसा दिखाया है और इसे खरीदने की सलाह दी है। मॉर्गन स्टेनली ने इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (Indian Hotels Company Ltd -आईएचसीएल) पर अपनी 'ओवरवेट' रेटिंग दोहराई है।
क्या है डिटेल
ब्रोकरेज ने आईएचसीएल के स्टॉक पर टारगेट प्राइस भी सेट किया है, जो इसके भविष्य के परफॉर्मेंस को लेकर पॉजिटिव है। मॉर्गन स्टेनली ने IHCL पर 856 रुपये टारगेट प्राइस तय किया है। बता दें कि आज शुक्रवार को यह शेयर कारोबार के दौरान 3% तक चढ़कर 779.10 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंचा था। इसका पिछला बंद प्राइस 760.85 रुपये है। बीएसई पर दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी में रेखा झुनझुनवाला के पास 1,42,87,765 शेयर हैं, यह 1 पर्सेंट हिस्सेदारी के बराबर है। वहीं, दिवंगत राकेश झुनझुनवाला के पास कंपनी के 1.2% हिस्सेदारी यानी 1,45,23,200 शेयर हैं। इसका मतलब झुनझुनवाला फैमिली के पास इस कंपनी के कुल 28,810,965 शेयर यानी 2.2 पर्सेंट स्टेक है।
दिसंबर तिमाही के नतीजे
वित्तीय वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में IHCL का कर पश्चात लाभ (PAT) 28.8 प्रतिशत सालाना (YoY) बढ़कर 582.31 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 451.95 करोड़ रुपये था। Q3 FY25 में रेवेन्यू 2,533 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्तीय वर्ष की इसी तिमाही में 1,964 करोड़ रुपये से 29 प्रतिशत की बढ़ोतरी दिखाता है। अक्टूबर-दिसंबर अवधि के लिए EBITDA सालाना आधार पर 31.3 प्रतिशत बढ़कर 961.68 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही में 732.38 करोड़ रुपये था।