these 5 companies announced dividend and record date check full list here 5 कंपनियों ने किया डिविडेंड का ऐलान, रिकॉर्ड डेट भी कर लीजिए नोट, आपके पास है कोई शेयर?, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़these 5 companies announced dividend and record date check full list here

5 कंपनियों ने किया डिविडेंड का ऐलान, रिकॉर्ड डेट भी कर लीजिए नोट, आपके पास है कोई शेयर?

  • Dividend Stock: शुक्रवार कई कंपनियों ने डिविडेंड और उसके लिए रिकॉर्ड तय किया है। इन कंपनियों की लिस्ट में सुंदरम् क्लेटोन लिमिटेड भी एक है। आइए एक-एक करके इन कंपनियों के विषय में जानते हैं -

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 22 March 2025 03:26 PM
share Share
Follow Us on
5 कंपनियों ने किया डिविडेंड का ऐलान, रिकॉर्ड डेट भी कर लीजिए नोट, आपके पास है कोई शेयर?

Dividend Stock: शुक्रवार कई कंपनियों ने डिविडेंड और उसके लिए रिकॉर्ड तय किया है। इन कंपनियों की लिस्ट में सुंदरम् क्लेटोन लिमिटेड भी एक है। आइए एक-एक करके इन कंपनियों के विषय में जानते हैं -

1- Samvardhana Motherson International Ltd

कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 0.50 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया गया है। इस डिविडेंड के लिए कंपनी की तरफ से 28 मार्च की तारीख को रिकॉर्ड डेट घोषित किया है। शुक्रवार को बाजार के बंद होने के समय पर कंपनी के शेयरों का भाव 2.18 प्रतिशत की उछाल के बाद 131.45 रुपये के लेवल पर पहुंच गया।

ये भी पढ़ें:1 शेयर पर 1 शेयर बोनस दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते, कीमतों में उछाल

2- Naperol Investments Ltd

कंपनी के शेयर 27 मार्च को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। कंपनी ने बताया है कि एक शेयर पर योग्य निवेशकों को 9 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दिया जाएगा। शुक्रवार को कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 0.64 प्रतिशत की तेजी के साथ 868.50 रुपये के लेवल पर था। बीते 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 50 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। यह स्टॉक बीते 5 साल से निगेटिव रिटर्न ही दिया है।

3- Motherson Sumi Wiring India Ltd

100 रुपये से कम की कीमत वाले स्टॉक की तरफ से एक शेयर पर 0.50 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। इस डिविडेंड के लिए कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि 28 मार्च की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया गया है। बता दें, शुक्रवार को कंपनी के शेयरों का भाव 2.78 प्रतिशत की तेजी के साथ 54.28 रुपये के लेवल पर था। बीते एक साल में कंपनी के शेयरों का भाव 15 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है।

ये भी पढ़ें:19वीं बार डिविडेंड देने जा रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट 5 दिन के बाद

4- Bombay Burmah Trading Corporation

कंपनी लगातार दूसरे महीने एक्स-डिविडेंड ट्रेड करने जा रही है। इस बार कंपनी की तरफ से एक शेयर पर 4 रुपये के अंतरिम डिविडेंड दिया जाएगा। कंपनी ने इस डिविडेंड के लिए 27 मार्च की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है।

5- Authum Investment

कंपनी एक रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 1 रुपये का डिविडेंड दे रही है। इसके लिए 27 मार्च की तारीख को रिकॉर्ड डेट घोषित किया गया है। बता दें, कंपनी के शेयर शुक्रवार को मार्केट की क्लोजिंग के समय पर 1549.45 रुपये पर थे।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।