Wipro Q4 Result posted 26 percent net profit 3570 crore rupees share surges ₹3570 करोड़ हुआ दिग्गज कंपनी का मुनाफा, शेयर के दाम भागे, कल रहेगी निवेशकों की नजर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Wipro Q4 Result posted 26 percent net profit 3570 crore rupees share surges

₹3570 करोड़ हुआ दिग्गज कंपनी का मुनाफा, शेयर के दाम भागे, कल रहेगी निवेशकों की नजर

  • Wipro Q4 Result: मार्च तिमाही में विप्रो का नेट प्रॉफिट 3,570 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही के 2,835 करोड़ रुपये से 26% अधिक है। बता दें कि यह प्रॉफिट बाजार की 3,290 करोड़ रुपये की उम्मीदों से अधिक है।

Varsha Pathak भाषाWed, 16 April 2025 04:04 PM
share Share
Follow Us on
₹3570 करोड़ हुआ दिग्गज कंपनी का मुनाफा, शेयर के दाम भागे, कल रहेगी निवेशकों की नजर

Wipro Q4 Result: आईटी सेक्टर की प्रमुख कंपनी विप्रो ने बुधवार को मार्च 2025 को समाप्त चौथी तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी कर दिए। मार्च तिमाही में विप्रो का नेट प्रॉफिट 3,570 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही के 2,835 करोड़ रुपये से 26% अधिक है। बता दें कि यह प्रॉफिट बाजार की 3,290 करोड़ रुपये की उम्मीदों से अधिक है। वहीं, दिग्गज आईटी कंपनी का रेवेन्यू पिछले साल की समान अवधि के 22,208 करोड़ रुपये की तुलना में 1% बढ़कर 22,504 करोड़ रुपये हो गया। बता दें कि विप्रो के शेयर आज 2% तक चढ़कर 247.60 रुपये पर पहुंच गए।

क्या है डिटेल

वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में कंपनी की आमदनी 22,504.2 करोड़ रुपये रही, जो वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के 22,208.3 करोड़ रुपये से 1.33 प्रतिशत की मामूली वृद्धि है। पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) की तुलना में कंपनी के शुद्ध लाभ में 6.43 प्रतिशत, तो आमदनी में 0.83 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के लिए उसका शुद्ध लाभ 18.9 प्रतिशत बढ़कर 13,135.4 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि, इस अवधि में कंपनी की आमदनी 0.74 प्रतिशत गिरकर 89,088.4 करोड़ रुपये रही।

कंपनी ने क्या कहा?

बेंगलुरु मुख्यालय वाली कंपनी ने बताया कि चालू वित्त वर्ष (2025-26) की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही के लिए कंपनी का अनुमान है कि आईटी सेवा कारोबार से उसका राजस्व लगभग 1.5 प्रतिशत से 3.5 प्रतिशत गिरकर 250.5 करोड़ डॉलर से 255.7 करोड़ डॉलर के बीच रहेगा। विप्रो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) श्रीनि पलिया ने कहा, “चूंकि ग्राहक व्यापक आर्थिक अनिश्चितता के प्रति सतर्क हैं, इसलिए हम निरंतर और लाभदायक वृद्धि के लिए प्रतिबद्ध रहते हुए उनके साथ घनिष्ठ साझेदारी करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष में दो बड़े सौदे हासिल किए, जिससे बड़े सौदे हासिल करने में वृद्धि हुई। तिमाही के अंत तक विप्रो के कर्मचारियों की संख्या 2,33,346 थी, जबकि पिछले वर्ष इसी समय यह 2,32,614 थी।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।