Delhi School Result 2025 released at edudel.nic.in by DoE here direct download link Delhi School Result 2025: दिल्ली के स्कूलों की कक्षा 6, 7, 8, 9 और 11 का रिजल्ट edudel.nic.in पर जारी, Direct Link, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़Delhi School Result 2025 released at edudel.nic.in by DoE here direct download link

Delhi School Result 2025: दिल्ली के स्कूलों की कक्षा 6, 7, 8, 9 और 11 का रिजल्ट edudel.nic.in पर जारी, Direct Link

  • Delhi Schools Result , edudel.nic.in : दिल्ली शिक्षा निदेशालय ( DoE ) ने आज दिल्ली के स्कूलों की कक्षा 6, 7, 8, 9 और 11 का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी edudel.nic.in पर जाकर अपना नतीजे चेक कर सकते हैं।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानSat, 29 March 2025 05:49 PM
share Share
Follow Us on
Delhi School Result 2025: दिल्ली के स्कूलों की कक्षा 6, 7, 8, 9 और 11 का रिजल्ट edudel.nic.in पर जारी, Direct Link

Delhi DoE Class 6, 7, 8, 9 and 11 results 2025: दिल्ली शिक्षा निदेशालय (DOE) ने आज 29 मार्च 2025 को दिल्ली के स्कूलों की कक्षा 6, 7, 8 , 9 और 11 का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपनी स्टूडेंट आईडी, क्लास, सेक्शन, जन्मतिथि और विज़ुअल कोड डालकर सबमिट करना होगा। कक्षा 11वीं के स्टूडेंट्स को अपनी स्ट्रीम को भी चुनना होगा। इससे पहले दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने कक्षा 3, 4 और 5 का रिजल्ट भी जारी किया था। छात्रों को सलाह दी जाती है कि अपने रिजल्ट को ध्यान से चेक करें।

Delhi DoE Class 6, 7, 8, 9 and 11 results 2025: दिल्ली के स्कूलों की कक्षा 6, 7, 8 , 9 और 11 का रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें-

1. रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आप दिल्ली शिक्षा निदेशालय (DOE) की आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर जाएं।

2. इसके होम पेज पर आपको एग्जाम रिजल्ट का लिंक दिखेगा।

3. इसके बाद आप अपनी कक्षा 6/7/8/9/11वीं को चुनिए।

4. इस लिंक पर क्लिक करें और अपनी स्टूडेंट आईडी, क्लास, सेक्शन, जन्मतिथि और विज़ुअल कोड डालकर सबमिट करें।

5. इसके बाद आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

6. रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीनशॉट या प्रिंटआउट जरूर निकाल लें।

Delhi DoE Class 6, 7, 8, 9 and 11 results 2025 Direct Link

स्टूडेंट्स रिजल्ट 2025 में निम्नलिखित जानकारियों को जरूर चेक करें-

1. छात्र का नाम

2. छात्र की जन्मतिथि

3. माता-पिता का नाम

4. परीक्षा का नाम एवं बोर्ड

5. प्राप्त अंक

6. कुल अंक

7. पासिंग स्टेटस

8. स्कूल का नाम

9. छात्र का रोल नंबर

10. पासिंग डिविजन

ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।