JEE advanced 2025: जेईई एडवांस्ड का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे कर लें डाउनलोड
JEE advanced 2025 का आयोजन 18 मई को बिहार के नौ जिलों में होगा। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 12 मई को जारी हो गया है इससे पहले एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि 11 मई थी, जिसे बदल कर 12 मई कर दी गयी है।

जेईई एडवांस्ड 2025 का आयोजन 18 मई को बिहार के नौ जिलों में होगा। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 12 मई को जारी कर दिया है। इससे पहले एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि 11 मई थी, जिसे बदल कर 12 मई कर दी गयी है। जिन उम्मीदवारों ने एग्जाम के लिए आवेदन किया है, वो आधिकारिक वेबसाइट https://jeeadv.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
परीक्षा का आयोजन करने वाली आईआईटी कानपुर ने नोटिस जारी कर कहा है कि जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए छात्र- छात्राएं 12 मई सुबह 10 बजे से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना मोबाइल नंबर, जन्मतिथि और जेईई एडवांस रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा। जेईई एडवांस्ड में राज्य के 15,476 छात्र शामिल होंगे। इसके के लिए राज्य के नौ जिलों में आरा, औरंगाबाद, भागलपुर, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर, पटना, पूर्णिया, रोहतास जिलों में परीक्षा केंद्र बनाया जायेगा। परीक्षा 18 मई को दो शिफ्ट में आयोजित की जायेगी। पहली शिफ्ट नौ से 12 बजे तक व दूसरी पाली 2:30 बजे से 5:30 बजे तक चलेगी। एडमिट कार्ड में दिए जाने वाले विवरण में अभ्यर्थी का पूरा नाम, रोल नंबर, जेईई मेन आवेदन संख्या, पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर, जन्मतिथि, पत्राचार पता, श्रेणी, और परीक्षा केंद्र का नाम और पता शामिल रहेगा। किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर एनटीए से संपर्क कर सकते हैं। परीक्षा केंद्र में उम्मीदवार केवल प्रवेश पत्र, एक वैध फोटो पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी, स्कूल/कॉलेज आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस) और पेंसिल ही साथ ले जा सकते हैं।
जेईई एडवांस्ड 2025 कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) फॉर्मेंट में आयोजित किया जाएगा, जिसमें दो अनिवार्य पेपर होंगे - पेपर 1 और पेपर 2 - हर पेपर तीन घंटे का होगा। पेपर अलग-अलग सेक्शन में फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित को कवर करेंगे।