rajasthan board praveshika result 2018: rbse praveshika result 2018 today at 3:15pm check rajeduboard rajasthan gov in rajresults.nic.in, Rajasthan praveshika result 2018: राजस्थान प्रवेशिका परीक्षा परिणाम घोषित, 62.51 फीसदी पास, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़rajasthan board praveshika result 2018: rbse praveshika result 2018 today at 3:15pm check rajeduboard rajasthan gov in

rajresults.nic.in, Rajasthan praveshika result 2018: राजस्थान प्रवेशिका परीक्षा परिणाम घोषित, 62.51 फीसदी पास

Rajasthan 10th result 2018: आज राजस्थान बोर्ड दसवीं के साथ साथ प्रवेशिका (संस्कृत शिक्षा) के नतीजे भी जारी कर दिए गए। नतीजे दोपहर 3:15 बजे जारी किए गए। हर वर्ष राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं के अलावा...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीMon, 11 June 2018 04:48 PM
share Share
Follow Us on
rajresults.nic.in, Rajasthan praveshika result 2018: राजस्थान प्रवेशिका परीक्षा परिणाम घोषित, 62.51 फीसदी पास

Rajasthan 10th result 2018: आज राजस्थान बोर्ड दसवीं के साथ साथ प्रवेशिका (संस्कृत शिक्षा) के नतीजे भी जारी कर दिए गए। नतीजे दोपहर 3:15 बजे जारी किए गए। हर वर्ष राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं के अलावा प्रवेशिका परीक्षा भी आयोजित करता है। राजस्थान बोर्ड प्रवेशिका रिजल्ट विद्यार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा livehindustan.com पर भी चेक कर सकते हैं।

रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपना रिजल्ट livehindustan.com पर भी प्राप्त कर सकेंगे। यहां क्लिक कर देखें -> राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट २०१८ के रिजल्ट

राजस्थान प्रवेशिका परीक्षा में 62.51 फीसदी विद्यार्थी पास हुए

प्रवेशिका कैटेगरी में लड़कियों का पास प्रतिशत 63.32% और लड़कों का पास प्रतिशत 61.56% रहा।

नतीजे जारी किए जाने के  मौके पर बोर्ड अध्यक्ष प्रोफेसर बीएल चौधरी, बोर्ड सचिव मेघना चौधरी सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे। 

इसके अलावा विद्यार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। 

आधिकारिक वेबसाइट पर यूं चेक करें
- www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं 
- RESULT - 2018  के लिंक पर क्लिक करें
- Class X Exam Results 2018 के लिंक पर क्लिक करें
- अपना रोल नंबर डालें और सब्मिट करें। आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। 
- रिजल्ट का प्रिंट आउट ले लें।

पिछले वर्ष 10वीं प्रवेशिका परीक्षा देने वाले 7,769 विद्यार्थियों में से 54.08% पास हुए थे। लड़कों का पास प्रतिशत 54.64 रहा था लड़कियों का पास प्रतिशत 53.56% रहा था। 91.83 प्रतिशत अंकों के साथ वीरेन्द्र कुमार ने टॉप किया था