Chhattisgarh deputy cm arun sao on Bhupesh baghel ed raid money laundering liquor scam कुछ नहीं किया तो घबराना क्यों;भूपेश बघेल के घर रेड मामले पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम, Chhattisgarh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़Chhattisgarh deputy cm arun sao on Bhupesh baghel ed raid money laundering liquor scam

कुछ नहीं किया तो घबराना क्यों;भूपेश बघेल के घर रेड मामले पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम

  • आज छत्तीसगढ़ में सुबह से राजनीतिक पारा हाई है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल के आवास पर अचानक ईडी के अफसरों ने धावा बोल दिया। उनके परिसर पर ईडी की रेड पड़ी है। मामला उनके बेटे चैतन्य बघेल के शराब घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, रायपुरMon, 10 March 2025 11:27 AM
share Share
Follow Us on
कुछ नहीं किया तो घबराना क्यों;भूपेश बघेल के घर रेड मामले पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम

आज छत्तीसगढ़ में सुबह से राजनीतिक पारा हाई है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल के आवास पर अचानक ईडी के अफसरों ने धावा बोल दिया। उनके परिसर पर ईडी की रेड पड़ी है। मामला उनके बेटे चैतन्य बघेल के शराब घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है। अब इस पूरे केस पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अगर भूपेश बघेल या उनके बेटे ने कुछ गलत नहीं किया है तो घबराना क्यों है? उन्होंने आगे कहा कि ईडी लंबे समय से जांच कर रही है।

छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने भूपेश बघेल के घर ईडी रेड पर कहा कि कोई इस बात से कैसे इनकार कर सकता है कि बघेल के कार्यकाल में बड़े घोटाले हुए हैं? ईडी की कार्रवाई लंबे समय से चल रही है। ऐसा नहीं है कि आज अचानक कोई कार्रवाई की गई है। ईडी लंबे समय से जांच कर रही है। जांच की प्रक्रिया में, उन्हें कुछ तथ्य और संदेह मिले होंगे और उसके आधार पर ईडी ने यह कार्रवाई की है और यदि आपकी कोई भूमिका नहीं है,तो डरने या घबराने का कोई कारण नहीं होना चाहिए।

इससे पहले भूपेश बघेल के दफ्तर से एक्स पर लिखा कि जब सात साल से चल रहा झूठा मामला अदालत में खारिज हो गया, तो आज ईडी के मेहमान पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव भुपेश बघेल के भिलाई आवास में घुस गए। अगर कोई इस साजिश के माध्यम से पंजाब में कांग्रेस को रोकने की कोशिश कर रहा है, तो यह एक गलतफहमी है। भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य अपने पिता के साथ उस सरकारी आवास में ही रहते हैं, यही कारण है कि ईडी ने बेटे के मनी लॉन्ड्रिंग मामले और शराब घोटाले से जुड़े तार के चलते रेड डालने आई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।