Chhattisgarh: Ten people die after truck collides with trailer in Raipur छत्तीसगढ़ के रायपुर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और ट्रेलर की टक्कर में 13 लोगों की मौत, दर्जनभर जख्मी, Chhattisgarh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़Chhattisgarh: Ten people die after truck collides with trailer in Raipur

छत्तीसगढ़ के रायपुर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और ट्रेलर की टक्कर में 13 लोगों की मौत, दर्जनभर जख्मी

छत्तीसगढ़ के रायपुर में रविवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। रायपुर-बलोदाबाजार रोड पर सारागांव के पास लोगों से भरे ट्रक और ट्रेलर की टक्कर में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही 12 लोग घायल हुए हैं।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, रायपुर। एएनआईMon, 12 May 2025 05:30 AM
share Share
Follow Us on
छत्तीसगढ़ के रायपुर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और ट्रेलर की टक्कर में 13 लोगों की मौत, दर्जनभर जख्मी

छत्तीसगढ़ के रायपुर में रविवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। रायपुर-बलोदाबाजार रोड पर सारागांव के पास लोगों से भरे ट्रक और ट्रेलर की टक्कर में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही दर्जनभर लोग घायल हुए हैं। मरने वालों में सभी सभी महिलाएं और बच्चे हैं। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, जबकि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने इस दर्दनाक हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है।

रायपुर के एसपी लाल उम्मेद सिंह ने सोमवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि चटौद गांव से कुछ लोग छठी कार्यक्रम में शामिल होने बाना बनारसी गए थे। कार्यक्रम खत्म होने के बाद वो वापस गांव लौट रहे थे। इसी दौरान रायपुर-बलौदाबाजार रोड के पास यह हादसा हो गया। इस घटना में कुल 13 लोगों की मौत हो गई है। 12 अन्य लोग घायल हो गए हैं। सभी को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

एसपी ने बताया कि हादसे का शिकार हुए लोग एक छोटे ट्रक में सवार होकर वापस लौट रहे थे। घायलों का रायपुर के डॉ. बी.आर. अंबेडकर मेमोरियल अस्पताल में इलाज चल रहा है।

रायपुर के कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने बताया कि रात 12 बजे के आसपास हमें हादसे की सूचना मिली थी। तत्काल प्रशासन की टीम सक्रिय हुई और घायलों को पास ही के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। 13 लोगों की मौत गया है। 11 से 12 लोग घायल हुए हैं, यदि उन्हें कोई आवश्यकता होगी तो तत्काल सहायता की जाएगी।

मृतकों में 9 महिलाएं और 4 बच्चे शामिल

न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, सड़क हादसे में मरने वालों में चार बच्चे और नौ महिलाएं शामिल हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चटौद गांव का एक परिवार पारिवारिक समारोह में शामिल होने बंसरी गांव गया था। लौटते समय खरोरा थाना क्षेत्र के सारागांव के पास ट्रक और ट्रेलर की टक्कर हो गई।  

रायपुर के जिला कलेक्टर गौरव सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। कलेक्टर ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा : सीएम विष्णुदेव साय

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, ''खरोरा में हुए भीषण सड़क हादसे में 13 लोगों की मृत्यु एवं 14 लोगों घायल होने की खबर अत्यंत दुःखद है। घायलों के समुचित इलाज हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया है। संकट की इस घड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार मृतकों के परिजनों के साथ खड़ी है। राज्य सरकार द्वारा मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए एवं घायलों को 50-50 हजार रूपए की सहायता राशि स्वीकृत की है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायलों के यथाशीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं'' 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।