खुशखबरी! छत्तीसगढ़ शासकीय कर्मचारियों के मंहगाई भत्ते में हुआ इजाफा; कबसे बढ़कर आएगी सैलरी?
- सरकार ने इन कर्मचारियों के लिए मंहगाई भत्ते में इजाफा करने का ऐलान किया है। जानिए सरकार ने कितना मंहगाई भत्ता बढ़ाने की बात कही है।

छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव सरकार ने आज विधानसभा में बजट पेश किया है। इस बजट में शासकीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी की बात है। सरकार ने इन कर्मचारियों के लिए मंहगाई भत्ते में इजाफा करने का ऐलान किया है। जानिए सरकार ने कितना मंहगाई भत्ता बढ़ाने की बात कही है। साथ ही जानिए कर्मचारियों की तनख्वाह किस महीने से बढ़कर आने लगेगी।
कबसे बढ़कर आएगी सैलरी?
छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने शासकीय कर्मचारियों का 53 फीसदी मंहगाई भत्ता बढ़ाने की बात कही है। सरकार ने बजट पेश करते हुए कहा कि आने वाली अप्रैल से कर्मचारियों के खाते में पैसे बढ़कर आएंगे। सरकार ने बताया कि मार्च माह की तनख्वाह अप्रैल में बढ़े हुए डीए के साथ आएगी।
क्या होता है मंहगाई भत्ता
मंहगाई भत्ता को डीए( डेयरनेस अलाउंस) भी कहते हैं। यह कर्मचारियों को इसलिए दिया जाता है ताकि बढ़ती मंहगाई के असर को कम किया जा सके। यानि मुद्रास्फीति के प्रभाव को कम करने के लिए दिया जाने वाला वेतन का एक हिस्सा। यह जीवन-यापन की लागत से जुड़ा हुआ होता है।
जानिए बजट की कुछ अहम बातें
1- इस वर्ष, सरकार ने पूंजीगत व्यय के लिए 26,341 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। यह पिछले साल की तुलना में 18 प्रतिशत अधिक है।
2- सरकार को 2,804 करोड़ रुपये के अतिरिक्त राजस्व की उम्मीद है, जिससे छत्तीसगढ़ भारत के वित्तीय रूप से मजबूत राज्यों में से एक बन जाएगा।
3- राज्य का कुल राजस्व 1.41 लाख करोड़ रुपये रहने की उम्मीद है, जो मुख्य रूप से कर संग्रह और केंद्र सरकार के आवंटन से प्राप्त होगा।
4- छत्तीसगढ़ की आर्थिक वृद्धि दर 7.51 प्रतिशत रहने का अनुमान है, जो राष्ट्रीय औसत 6.5 प्रतिशत से अधिक है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।