babar azam father Azam Siddique lashed out at his son critics hopefull for comeback टीम से बाहर किए जाने पर बाबर आजम के पिता हुए आगबबूला, आलोचकों को जमकर लताड़ा, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़babar azam father Azam Siddique lashed out at his son critics hopefull for comeback

टीम से बाहर किए जाने पर बाबर आजम के पिता हुए आगबबूला, आलोचकों को जमकर लताड़ा

  • बाबर आजम के पिता आजम सिद्दीकी ने कहा है कि उनका बेटा राष्ट्रीय टी20 टीम और पाकिस्तान सुपर लीग में वापसी करेगा। बाबर आजम को खराब प्रदर्शन के लिए काफी आलोचना का सामना करना पड़ा।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 6 March 2025 07:16 PM
share Share
Follow Us on
टीम से बाहर किए जाने पर बाबर आजम के पिता हुए आगबबूला, आलोचकों को जमकर लताड़ा

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खराब प्रदर्शन के लिए जमकर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। बाबर आजम टूर्नामेंट में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके। पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम ने 43.50 के औसत से तीन मैचों में 87 रन बनाए। बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में भी धीमी पारी खेली थी, जिसके लिए उनको काफी लताड़ भी लगी थी। इस बीच बाबर आजम के पिता आजम सिद्दीकी ने अपने बेटे के प्रदर्शन का बचाव किया है और आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले के दौरान बाबर आजम ने 321 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 81 गेंदों में फिफ्टी लगाई थी। वह भारत के खिलाफ मैच में भी अच्छी फॉर्म में दिखे और 23 रन की पारी के दौरान पांच चौके लगाए। पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बाबर आजम को लताड़ लगाई। उन्होंने बाबर को फ्राड कहा। बाबर के पिता ने कहा कि उनका बेटा पाकिस्तान सुपर लीग में पेशावर जाल्मी के लिए दमदार प्रदर्शन करके वापसी करेगा।

बाबर आजम के पिता आजम सिद्दीकी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ''बॉस हमेशा सही होता है। आईसीसी टी-20 टीम ऑफ द ईयर का कैप प्राप्त करने के बावजूद, उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। वह राष्ट्रीय टी20 और पीएसएल में अच्छा प्रदर्शन करेंगे, इंशाअल्लाह, और जल्द ही टीम में वापस आ जाएंगे। लेकिन मैं पूर्व खिलाड़ियों से अनुरोध करता हूं कि वे अपने शब्दों का चयन सावधानी से करें। अगर कोई जवाब देता है, तो वह इसे संभाल नहीं पाएगा। आप अतीत हैं, और आपके दरवाजे फिर कभी नहीं खुलेंगे।"

ये भी पढ़ें:‘लोग टेंशन में थे और हार्दिक हंस रहे थे’, अक्षर ने बताया ड्रेसिंग रूम का हाल

उन्होंने आगे कहा, ''कुछ लोग कहते हैं कि पिता काफी ज्यादा बोलता है लेकिन मैं उसका पहला और आखिरी कोच, प्रवक्ता, गुरु और दुनिया का सबसे शुभचिंतक और पिता हूं। इसलिए जो लोग योग्य या सक्षम नहीं हैं, उन्हें धैर्य रखना चाहिए।”

बाबर ने कहा, "मैं क्रिकेट प्रेमियों से अनुरोध करता हूं कि वे शोर-शराबा बंद करें। उनकी बातें सुनने से पहले पीसीबी की वेबसाइट पर उनके कार्यकाल के दौरान उनके प्रदर्शन की जांच कर लें। समझदार लोगों के लिए इतना ही काफी है। पाकिस्तान जिंदाबाद!"

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |