bcci sacks 3 support staff of coach Gautam Gambhir claims report बीसीसीआई ने गौतम गंभीर के सपोर्ट स्टाफ पर चलाई कैंची, 3 की छुट्टी, जानिए वजह, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़bcci sacks 3 support staff of coach Gautam Gambhir claims report

बीसीसीआई ने गौतम गंभीर के सपोर्ट स्टाफ पर चलाई कैंची, 3 की छुट्टी, जानिए वजह

एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बीसीसीआई ने टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर, फील्डिंग कोच टी दिलीप और ट्रेनर सोहम देसाई को बर्खास्त कर दिया है। इस कार्रवाई को ड्रेसिंग रूम की खबरें बाहर लीक होने और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन से जोड़कर देखा जा रहा है।

Chandra Prakash Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 17 April 2025 11:26 AM
share Share
Follow Us on
बीसीसीआई ने गौतम गंभीर के सपोर्ट स्टाफ पर चलाई कैंची, 3 की छुट्टी, जानिए वजह

बीसीसीआई ने आखिरकार टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के जंबो सपोर्ट स्टाफ पर कैंची चला ही दी है। एक मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि बोर्ड ने गंभीर के 3 सपोर्ट स्टाफ की छुट्टी कर दी है। वैसे इसकी चर्चाएं पहले से थीं कि बीसीसीसीआई कुछ सपोर्ट स्टाफ को हटा सकती है। इस कार्रवाई को ऑस्ट्रेलिया में हुए टेस्ट सीरीज में निराशाजनक प्रदर्शन और अंदर की खबरों के लीक होने से जोड़कर देखा जा रहा है। कोच बनने के बाद बीसीसीआई ने गौतम गंभीर को अपनी पसंद के लोगों को सपोर्ट स्टाफ में रखने की छूट दी थी। बर्खास्त किए गए तीनों स्टाफ गंभीर के करीबी माने जाते थे.

सपोर्ट स्टाफ से किन 3 की हुई छुट्टी?

'दैनिक जागरण' की रिपोर्ट की माने तो बीसीसीआई ने असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर की छुट्टी कर दी है। उन्होंने 8 महीने पहले ही टीम इंडिया के कोचिंग डिपार्टमेंट को जॉइन किया था। इसके अलावा फील्डिंग कोच टी दिलीप और ट्रेनर सोहम देसाई की भी छुट्टी कर दी गई है। दोनों पिछले तीन साल से टीम इंडिया से जुड़े हुए थे। इनकी जगह पर जल्द ही नियुक्तियां हो सकती हैं। अभिषेक नायर को गौतम गंभीर का चहेता माना जाता है। दोनों कोलकाता नाइट राइडर्स में साथ-साथ सेवाएं दे चुके हैं।

क्यों गिरी गाज?

सपोर्ट स्टाफ पर गाज गिरने के पीछे ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन और हाल में हुए एक के बाद एक न्यूज लीक को जिम्मेदार माना जा रहा है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया का प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक रहा था और उसे 3-1 से हार का सामना करना पड़ा था। अच्छा-बुरा प्रदर्शन तो खेल का हिस्सा है। हो सकता है बीसीसीआई उसे लेकर खास हरकत में नहीं आती लेकिन उस सीरीज के बाद ड्रेसिंग रूम की बातें जिस तरह से एक के बाद एक बाहर आने लगीं, उससे बोर्ड नाराज था।

ड्रेसिंग रूम की खबरें आ रही थीं बाहर

ऐसी खबरें थी कि कि कुछ खिलाड़ी टीम का अंतरिम कप्तान बनना चाहते थे। ऐसी भी खबरें आई थीं कि कोच गौतम गंभीर ने न्यूज लीक के लिए सरफराज खान को जिम्मेदार ठहराया है। हालांकि, 'ड्रेसिंग रूम में सब ठीक नहीं' है कि बढ़ती चर्चाओं के बीच गौतम गंभीर ने बाद में यह कहकर मुद्दे को ठंडा करने की कोशिश की कि न्यूज लीक को लेकर जो बातें आ रही हैं वो सिर्फ रिपोर्ट हैं, सच नहीं।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, KKR vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |