रॉवमैन पॉवेल से वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने छीनी कप्तानी, ड्वेन ब्रावो बोले- ये अन्याय कब रुकेगा…
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने रॉवमैन पॉवेल से टी20 टीम की कप्तानी छीनकर शाई होप को थमा दी है। इस फैसले से ड्वेन ब्रावो नाखुश हैं। उन्होंने कहा है कि ये खिलाड़ियों के साथ अन्याय है। ये कब तक चलेगा?

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में रॉवमैन पॉवेल से टी20 टीम की कप्तानी छीनकर शाई होप को थमा दी है। टेस्ट कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने भी इस्तीफा दे दिया है। उधर, पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो बोर्ड के इस फैसले से नाराज हैं और उन्होंने कहा है कि ये बोर्ड का सबसे खराब फैसला है। उन्होंने कहा है कि वेस्टइंडीज में खिलाड़ियों के साथ ऐसा बुरा व्यवहार कब रुकेगा? ब्रावो ने कहा है कि जब आपकी टीम 9वें नंबर पर थी और वे टीम को तीन नंबर के करीब लेकर जा रहे हैं तो उनको आपने कप्तानी से हटा दिया। ये खिलाड़ियों और कप्तान के साथ अन्याय है।
ड्वेन ब्रावो ने अपने इंस्टा पोस्ट में लिखा, "एक बार फिर आप लोगों (वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड) ने कैरेबियाई लोगों और क्रिकेट जगत को साबित कर दिया है कि खिलाड़ियों के साथ यहां अन्याय जारी है! एक पूर्व खिलाड़ी और वेस्टइंडीज क्रिकेट के प्रशंसक के रूप में यह निश्चित रूप से अब तक का सबसे खराब निर्णय (रॉवमैन पॉवेल को कप्तानी से हटाना) है। जब हमारी T20 टीम 9वें स्थान पर थी और रैंकिंग में तीसरे स्थान पर आने में सक्षम हो गई है, तब कप्तानी संभालना और इस तरह से आप लोगों ने उसका बदला चुकाया। खिलाड़ियों के साथ बुरा व्यवहार कब रुकेगा! यह सभी स्तरों पर बहुत दुखद है..इसका कोई मतलब है।"
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम इस समय अच्छी स्थिति में नहीं है। वनडे विश्व कप 2023 के लिए टीम क्वॉलिफाई नहीं कर पाई थी। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेली, जबकि टी20 विश्व कप 2024 में खेली तो सेमीफाइनल में भी प्रवेश नहीं कर पाई। इस तरह कहा जा सकता है कि दो बार की वनडे विश्व कप और दो बार की टी20 विश्व कप चैंपियन टीम की हालत खस्ता है। रॉवमैन पॉवेल की कप्तानी की बात करें तो वे 37 मैचों में कप्तान रहे। इनमें से 19 मैचों में टीम को जीत मिली, जबकि 17 मैचों में हार मिली। ये आंकड़े बहुत अच्छे तो नहीं कहे जा सकते, लेकिन इतने बुरे भी नहीं हैं।