ऑस्ट्रेलिया का गाबा का घमंड टूटा...अब स्टेडियम भी होगा ध्वस्त, डेट हो गई है कन्फर्म
- टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया का गाबा का घमंड तोड़ा और अब ये स्टेडियम भी टूटेगा। इसकी पुष्टि हो चुकी है। हालांकि, इसे टूटने अभी लंबा समय लगेगा। सरकार ने बताया है कि 2032 के ओलंपिक के बाद इसे तोड़ा जाएगा।

गाबा क्रिकेट ग्राउंड, ऑस्ट्रेलिया के सबसे आइकॉनिक स्टेडियम में शामिल है। इस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया की टीम का रिकॉर्ड दमदार है। हालांकि, भारतीय क्रिकेट टीम ने इसी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया का गाबा का घमंड तोड़ा था। अब इस स्टेडियम को भी तोड़ा जाएगा। भले ही इसकी डेट लगभग कन्फर्म हो गई है, लेकिन हाल फिलहाल में इसे तहस-नहस नहीं किया जाएगा। क्वींसलैंड सरकार ने बताया है कि 2032 ओलंपिक गेम्स के बाद इस स्टेडियम को ध्वस्त करने की योजना है। ब्रिसबेन के पास ही 2032 ओलंपिक खेलों की मेजबानी है।
ब्रिसबेन के गाबा में 1931 के बाद से अब तक 67 मेंस टेस्ट और 2 वुमेंस टेस्ट खेले जा चुके हैं। इसे ऑस्ट्रेलिया की टीम का किला कहा जाता है, क्योंकि यहां विपक्षी टीमों को जीत दर्ज करने में दशकों लग जाते हैं। हैरान करने वाले आंकड़े इस तरह हैं कि 1988 से 2021 तक ऑस्ट्रेलिया की टीम ने यहां एक भी टेस्ट मैच नहीं गंवाया था। इस मैदान पर अक्सर ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने सीजन का पहला मैच खेलती रही है। इसी ऐतिहासिक स्टेडियम में इस साल के आखिर में एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच भी खेला जाना है।
दरअसल, गाबा क्रिकेट ग्राउंड को ध्वस्त करने के पीछे की योजना कुछ इस तरह है कि ब्रिसबेन के विक्टोरिया पार्क में 63000 की क्षमता वाला एक नया स्टेडियम बनाया जाएगा। इस नए स्टेडियम में ओलंपिक की ओपनिंग और क्लोजिंग सेरेमनी आयोजित की जाएगी। इन खेलों के बाद गाबा क्रिकेट ग्राउंड को ध्वस्त किया जाएगा और इस नए स्टेडियम में क्रिकेट की मेजबानी शुरू हो जाएगी। अगर गाबा को 2032 के ओलंपिक खेलों से पहले नहीं तोड़ा जाता है तो ओलंपिक में क्रिकेट का गोल्ड पदक मैच इसी मैदान पर खेला जा सकता है।
क्वींसलैंड क्रिकेट के सीईओ टेरी स्वेनसन ने एक बयान में कहा, "गाबा कई वर्षों से क्रिकेट के लिए एक शानदार स्थल रहा है और इसने प्रशंसकों और खिलाड़ियों को अनगिनत यादें दी हैं। हालांकि, स्टेडियम के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में अच्छी तरह से जानकारी है और हमें भविष्य की ओर देखने की जरूरत है। अब क्वींसलैंड के पास विश्व की सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट प्रतियोगिताओं को आकर्षित करने का अवसर है, जैसे आईसीसी प्रतियोगिताएं, पुरुष और महिला एशेज सीरीज, ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी, साथ ही एक नए उद्देश्य से निर्मित स्टेडियम में बीबीएल और डब्ल्यूबीबीएल की मेजबानी करना।"