IND vs AUS champions trophy 2015 ODI World Cup semifinal like coincidence indian fans restless चैंपियंस ट्रॉफी में 2015 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल जैसा संयोग, क्यों बढ़ी भारतीय फैन्स की धड़कन, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs AUS champions trophy 2015 ODI World Cup semifinal like coincidence indian fans restless

चैंपियंस ट्रॉफी में 2015 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल जैसा संयोग, क्यों बढ़ी भारतीय फैन्स की धड़कन

  • IND vs AUS: चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल मुकाबला आज खेला जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर से आईसीसी इवेंट में आमने-सामने हैं। वैसे तो जब इन दोनों टीमों का मैच होता है तो फैन्स की धड़कन बढ़ ही जाती है।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 4 March 2025 12:25 PM
share Share
Follow Us on
चैंपियंस ट्रॉफी में 2015 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल जैसा संयोग, क्यों बढ़ी भारतीय फैन्स की धड़कन

IND vs AUS: चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल मुकाबला आज खेला जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर से आईसीसी इवेंट में आमने-सामने हैं। वैसे तो जब इन दोनों टीमों का मैच होता है तो फैन्स की धड़कन बढ़ ही जाती है। लेकिन इस बार फैन्स कुछ ज्यादा ही बेचैन हैं। इस बेचैनी की वजह है चैंपियंस ट्रॉफी और 2015 के वनडे वर्ल्डकप सेमीफाइनल का संयोग। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई खेमे में स्टीव स्मिथ की मौजूदगी ने इस संयोग को और बड़ा कर दिया है। आइए जानते हैं क्या है यह संयोग और क्यों बढ़ी है भारतीय फैन्स की धड़कन और बेचैनी।

ऐसी है समानता
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और वनडे वर्ल्डकप 2015 के सेमीफाइनल में एक जबर्दस्त समानता है। चैंपियंस ट्रॉफी में सेमीफाइनल के दौरान भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से और न्यूजीलैंड का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से हो रहा है। साल 2015 में खेले गए वनडे वर्ल्डकप में भी सेमीफाइनल लाइनअप ऐसी ही थी। तब पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को मात दी थी। दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 281 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम ने यह मैच 4 विकेट से जीत लिया था।

स्टीव स्मिथ ने जमाया था शतक
वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ था। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 328 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। बाद में भारतीय टीम 233 तक ही पहुंच पाई थी। ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 95 रनों से जीत लिया था। इस मैच में स्टीव स्मिथ ने शतकीय पारी खेली थी। वही स्टीव स्मिथ इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:इंडिया को फायदा...ICC ने ऐसा क्यों किया? विव रिचर्ड्स ने CT को लेकर उठाया सवाल
ये भी पढ़ें:कौन जीतेगा चैंपियंस ट्रॉफी? वॉन ने की रोहित ब्रिगेड को 'डराने वाली भविष्याणी'

2023 वनडे वर्ल्डकप में भी यही टीमें
चैंपियंस ट्रॉफी 2025, वर्ल्डकप 2015 के साथ-साथ 2023 के वनडे वर्ल्डकप में भी यही चारों टीमें सेमीफाइनल में थीं। हालांकि लाइनअप थोड़ी अलग थी। 2023 वनडे वर्ल्डकप में सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड, जबकि दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से हुआ था। भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर और ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी। फाइनल में ऑट्रेलिया ने भारत को हराकर वर्ल्ड कप जीत लिया था।

यह संयोग भी कर रहे हैरान
-2015 वनडे वर्ल्डकप में भी विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाया था। इस चैंपियंस ट्रॉफी में भी कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाया है।
-2015 में वर्ल्डकप से पहले 2014 आईपीएल में केकेआर विजेता बनी थी। वहीं, इस बार भी पिछले साल की आईपीएल विजेता केकेआर ही है।
-2014 आईपीएल में भी केकेआर ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर जॉर्ज बेली की कप्तानी वाली किंग्स इलेवन पंजाब टीम को फाइनल में हराया था। 2024 के आईपीएल में केकेआर ने कंगारू कप्तान पैट कमिंस की टीम एसआरएच को हराया था।