ind vs nz Rohit sharma need 68 runs to surpass sachin tendulkar in list of most runs by an Indian captain in ODIs रोहित शर्मा के पास सचिन तेंदुलकर से आगे निकलने का मौका, बतौर कप्तान हासिल करेंगे बड़ी उपलब्धि, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ind vs nz Rohit sharma need 68 runs to surpass sachin tendulkar in list of most runs by an Indian captain in ODIs

रोहित शर्मा के पास सचिन तेंदुलकर से आगे निकलने का मौका, बतौर कप्तान हासिल करेंगे बड़ी उपलब्धि

  • भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा के पास महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है। रोहित बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने की सूची में सचिन को पीछे छोड़ेंगे।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 1 March 2025 03:01 PM
share Share
Follow Us on
रोहित शर्मा के पास सचिन तेंदुलकर से आगे निकलने का मौका, बतौर कप्तान हासिल करेंगे बड़ी उपलब्धि

भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 12वां मुकाबला खेला जाएगा। रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम ने लगातार दो मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। भारत ने बांग्लादेश और पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया। न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले के दौरान रोहित शर्मा के पास सचिन तेंदुलकर के एक बड़े रिकॉर्ड को पीछे छोड़ना का मौका है।

रोहित शर्मा के पास सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान के रूप में सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होगा। रोहित शर्मा को सचिन से आगे निकलने के लिए 68 रनों की जरूरत है। सचिन तेंदुलकर ने 73 मैचों में 37.75 के औसत से 2454 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 6 शतक और 12 अर्धशतक लगाए हैं।

ये भी पढ़ें:NZ के खिलाफ विराट का बल्ला चला तो टूटेंगे कई रिकॉर्ड, दिग्गजों को छोड़ेंगे पीछे

रोहित शर्मा बतौर कप्तान 53 वनडे मैचों में 53.04 की औसत और 113.50 की स्ट्राइक रेट से 2387 रन बनाकर सातवें स्थान पर हैं। रोहित ने पांच शतक और 16 अर्धशतक लगाए हैं। भारत के दिग्गज एमएस धोनी लिस्ट में शीर्ष पर हैं। धोनी ने 6641 रन बनाए हैं। इसके बाद विराट कोहली (5549) हैं। इसके बाद मोहम्मद अजहरुद्दीन (5239), सौरव गांगुली (5082), राहुल द्रविड़ (2658), तेंदुलकर और रोहित हैं।

वनडे में भारत के कप्तानों द्वारा सर्वाधिक रन

एमएस धोनी - 200 मैचों में 6641 रन

विराट कोहली - 95 मैचों में 5449 रन

मोहम्मद अजहरुद्दीन - 174 मैचों में 5239 रन

सौरव गांगुली - 146 मैचों में 5082 रन

राहुल द्रविड़ - 79 मैचों में 2658 रन

सचिन तेंदुलकर - 73 मैचों में 2454 रन

रोहित शर्मा - 53 मैचों में 2387 रन

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, CSK Vs SRH, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |