India tour of Australia schedule released know when and where the matches will be played भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का शेड्यूल हुआ जारी, जानें कब और कहां खेले जाएंगे मैच, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India tour of Australia schedule released know when and where the matches will be played

भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का शेड्यूल हुआ जारी, जानें कब और कहां खेले जाएंगे मैच

  • मेन इन ब्लू 19 अक्टूबर से 8 नवंबर के बीच तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलेगी। वनडे मुकाबले डे-नाइट होंगे, जबकि टी20 मैच रात के मैच होंगे। भारत के इस ऑस्ट्रेलिया दौरे में सबसे खास बात यह रहेगी कि इस टूर पर होने वाले सभी 8 मुकाबले अलग-अलग मैदानों पर खेले जाएंगे, जिसमें कैनबरा और होबार्ट शामिल हैं।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 30 March 2025 04:20 PM
share Share
Follow Us on
भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का शेड्यूल हुआ जारी, जानें कब और कहां खेले जाएंगे मैच

टीम इंडिया के अगले ऑस्ट्रेलिया दौरे का ऐलान हो गया है। 2025-26 में भारत मल्टी फॉर्मेट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएगी। इसके शेड्यूल का ऐलान क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को कर दिया है। मेन इन ब्लू 19 अक्टूबर से 8 नवंबर के बीच तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलेगी। वनडे मुकाबले डे-नाइट होंगे, जबकि टी20 मैच रात के मैच होंगे। भारत के इस ऑस्ट्रेलिया दौरे में सबसे खास बात यह रहेगी कि इस टूर पर होने वाले सभी 8 मुकाबले अलग-अलग मैदानों पर खेले जाएंगे, जिसमें कैनबरा और होबार्ट शामिल हैं। भारत ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, जहां उन्हें 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 3-1 से हार का सामना करना पड़ा था।

भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का शेड्यूल (2025-26)

वनडे सीरीज

19 अक्टूबर: पर्थ स्टेडियम, पर्थ (डी/एन)

23 अक्टूबर: एडिलेड ओवल, एडिलेड (डी/एन)

25 अक्टूबर: एससीजी, सिडनी (डी/एन)

टी20 सीरीज

29 अक्टूबर: मनुका ओवल, कैनबरा (एन)

31 अक्टूबर: एमसीजी, मेलबर्न (एन)

2 नवंबर: बेलरिव ओवल, होबार्ट (एन)

6 नवंबर: गोल्ड कोस्ट स्टेडियम, गोल्ड कोस्ट (एन)

8 नवंबर: द गाबा, ब्रिस्बेन (एन)

भारत के आने से पहले ऑस्ट्रेलिया को तीन वनडे और इतने ही टी20 मैचों की सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की मेजबानी करनी है। यह सीरीज एक बड़ा पल होगा क्योंकि डार्विन 17 साल बाद अपने पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की मेजबानी करेगा। इसके अलावा, केयर्न्स और मैके भी अगस्त में प्रोटियाज का स्वागत करने की सूची में हैं।

साउथ अफ्रीका का ऑस्ट्रेलिया दौरा शेड्यूल-

ऑस्ट्रेलिया वर्सेस साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज

10 अगस्त: मार्रा स्टेडियम, डार्विन (एन)

12 अगस्त: मार्रा स्टेडियम, डार्विन (एन)

16 अगस्त: कैज़लिस स्टेडियम, केर्न्स (एन)

ऑस्ट्रेलिया वर्सेस साउथ अफ्रीका ODI सीरीज

19 अगस्त: कैज़लिस स्टेडियम, केर्न्स (डी/एन)

22 अगस्त: ग्रेट बैरियर रीफ एरिना, मैके (डी/एन)

24 अगस्त: ग्रेट बैरियर रीफ एरिना, मैके (डी/एन)

ऑस्ट्रेलिया वर्सेस इंग्लैंड, ऐशेज शेड्यूल

21-25 नवंबर: वेस्ट टेस्ट, पर्थ स्टेडियम, पर्थ

4-8 दिसंबर: डे-नाइट टेस्ट, द गब्बा, ब्रिस्बेन

17-21 दिसंबर: क्रिसमस टेस्ट, एडिलेड ओवल, एडिलेड

26-30 दिसंबर: बॉक्सिंग डे टेस्ट, एमसीजी, मेलबर्न

4-8 जनवरी: पिंक टेस्ट, एससीजी, सिडनी

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, LSG vs DC, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |