IPL 2025 england batter harry brook becomes first player to banned for withdrawing from upcoming ipl after auction IPL 2025 : इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक पर लगा बैन, IPL में दो साल तक नहीं खेल सकेंगे; जानिए वजह, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 england batter harry brook becomes first player to banned for withdrawing from upcoming ipl after auction

IPL 2025 : इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक पर लगा बैन, IPL में दो साल तक नहीं खेल सकेंगे; जानिए वजह

  • हैरी ब्रूक को आईपीएल के आगामी सीजन से हटने के कारण दो साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। आईपीएल के नए नियम के कारण इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक को ये बैन झेलना पड़ा है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 13 March 2025 09:38 PM
share Share
Follow Us on
IPL 2025 : इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक पर लगा बैन, IPL में दो साल तक नहीं खेल सकेंगे; जानिए वजह

आईपीएल के आगामी सीजन से नाम वापस लेने के कारण इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक पर दो साल का बैन लग गया है। हैरी ब्रूक को दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले साल हुई मेगा नीलामी में 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। ब्रूक ने ये फैसला इंग्लैंड के घरेलू सीजन पर फोकस करने के लिए लिया है। इंग्लैंड की टीम का चैंपियंस ट्रॉफी में बेहद खराब प्रदर्शन रहा था। इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी अगर खुद को उपलब्ध भी बताते हैं तो भी वह आईपीएल 2025 और आईपीएल 2026 में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।

मेगा नीलामी से पहले आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने नए नियम का ऐलान किया था, जिसमें एक नियम ये भी था नीलामी में चुने जाने के बाद बाहर जाने वाले खिलाड़ी पर दो साल का प्रतिबंध लगेगा। बीसीसीआई के एक सूत्र ने इंडिया टुडे से कहा, "हैरी ब्रूक, जिन्होंने आईपीएल के इस सीजन से बाहर होने का फैसला किया है, उन्हें आईपीएल के अगले सीजन में खेलने की अनुमति नहीं दी जाएगी।"

नए नियम के मुताबिक अगर कोई भी क्रिकेटर जो नीलामी में खुद का नाम रजिस्टर करता है और नीलामी में चुने जाने के बाद या सीजन की शुरुआत से पहले खुद को अनुपलब्ध कर देता है तो उसे दो सीजन के लिए टूर्नामेंट और प्लेयर्स की नीलामी में भाग लेने से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।

हैरी ब्रूक इस साल फॉर्म में नहीं हैं। उन्होंने पांच टी20 मैच में 91 रन बनाए हैं और एक अर्धशतक लगाया है। वनडे में उनके नाम 6 मैचों में सिर्फ 97 रन हैं। इससे पहले हैरी ब्रूक ने आईपीएल 2024 में भी हिस्सा नहीं लिया था। परिवारिक कारणों की वजह से टूर्नामेंट के शुरू होने से कुछ दिन पहले उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया था।

ये भी पढ़ें:मार्क वुड के घुटने की हुई सर्जरी, भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हो सकते हैं बाहर

ब्रूक ने अपने आईपीएल करियर में अब तक सिर्फ एक सीजन खेला है। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए 11 पारियों में 190 रन बनाए हैं। हैरी ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शतक लगाया था।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, LSG vs DC, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |