IPL 2025 Mohammed Siraj Gets a Diamond Ring from Rohit Sharma BCCI Shares Special Video ahead of MI vs GT Match रोहित शर्मा ने मोहम्मद सिराज को क्यों दी हीरे की अंगूठी? BCCI ने शेयर किया स्पेशल वीडियो, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 Mohammed Siraj Gets a Diamond Ring from Rohit Sharma BCCI Shares Special Video ahead of MI vs GT Match

रोहित शर्मा ने मोहम्मद सिराज को क्यों दी हीरे की अंगूठी? BCCI ने शेयर किया स्पेशल वीडियो

रोहित शर्मा ने एमआई वर्सेस जीटी मैच से पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को एक हीरे की अंगूठी दी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने स्पेशल वीडियो शेयर किया है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानMon, 5 May 2025 11:03 PM
share Share
Follow Us on
रोहित शर्मा ने मोहम्मद सिराज को क्यों दी हीरे की अंगूठी? BCCI ने शेयर किया स्पेशल वीडियो

मुंबई इंडियंस (एमआई) और गुजरात टाइटंस (जीटी) के बीच मंगलवार को आईपीएल 2025 का 56वां मैच खेला जाएगा। दोनों टीमों की मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भिड़ंत होगी। इस मैच से पहले जीटी के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को एक खास तोहफा मिला है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार (5 अप्रैल) को स्पेशल वीडियो शेयर किया। वीडियो में रोहित शर्मा, सिराज को हीरे की अंगूठी सौंपते हुए नजर आए। आपके जहन में सवाल होगा कि आखिर सिराज को इतना बेशकीमती गिफ्ट क्यों मिला?

दरअसल, भारतीय टीम ने रोहित की अगुवाई में पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीता था। टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाले भारतीय स्क्वॉड को बीसीसीआई ने डायमंड रिंग से सम्मानित किया। बोर्ड ने फरवरी 2025 में नमन अवॉर्ड्स के दौरान चैंपियन प्लेयर्स को डायमंड रिंग का तोहफा दिया था। उस फंक्शन में सिराज मौजूद नहीं थे। ऐसे में सिराज को अब भारतीय कप्तान रोहित द्वारा अंगूठी सौंपी गई है। रोहित ने रिंग देते समय कहा कि सिराज तुम्हें फंक्शन में मिस किया। मुझे यह स्पेशल रिंग देते हुए गर्व हो रहा, जो हम सभी के लिए बनाई गई।

वहीं, रिंग लेने के बाद सिराज की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, ''चैंपियन।'' बता दें कि भारत ने रोहित की अगुवाई में टी20 वर्ल्ड कप जीतकर 11 साल का आईसीसी ट्रॉफी की सूखा समाप्त किया था। रोहित ब्रिगेड ने रोमांचक फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से शिकस्त दी थी। भारत ने , बारबाडोस के मैदान पर 176/7 का स्कोर खड़ा करने के बाद साउथ अफ्रीका को 169/8 पर रोका था।

ये भी पढ़ें:चैंपियंस ट्रॉफी में हुई अनदेखी पर बोले सिराज- इसे स्वीकार करना मुश्किल था, मगर..

लगातार छह जीत से उत्साहित पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस वानखेड़े में प्लेऑफ की दावेदारी मजबूत करने के इरादे से उतरेंगी। दोनों के 14-14 अंक हैं। एमआई 11 मैचों में सात और चार हार के बाद तीसरे पायदान पर है। गुजरात ने 10 मैचों में से सात में जीत हासिल की हैं और चौथे स्थान पर है।