IPL 2025 Points Table update standings after GT vs RR Match Gujarat Titans Replace Delhi Capitals At Number one Position IPL 2025 में नंबर-1 बनी गुजरात टाइटंस, ‘चौका’ लगाकर दिल्ली से छीनी बादशाहत; RR का ऐसा हाल, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 Points Table update standings after GT vs RR Match Gujarat Titans Replace Delhi Capitals At Number one Position

IPL 2025 में नंबर-1 बनी गुजरात टाइटंस, ‘चौका’ लगाकर दिल्ली से छीनी बादशाहत; RR का ऐसा हाल

  • IPL 2025 Points Table Update: गुजरात टाइटंस ने पॉइंट्स टेबल में नंबर वन स्थान हासिल कर लिया है। गुजरात ने आईपीएल 2025 में लगातार चार जीत दर्ज की हैं।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानWed, 9 April 2025 11:58 PM
share Share
Follow Us on
IPL 2025 में नंबर-1 बनी गुजरात टाइटंस, ‘चौका’ लगाकर दिल्ली से छीनी बादशाहत; RR का ऐसा हाल

IPL 2025 Points Table Update: गुजरात टाइटंस (जीटी) और राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के बीच बुधवार (9 अप्रैल) को आईपीएल 2025 का 23वां मैच खेला गया। जीटी ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आरआर को 58 रनों से धूल चटाई। जीटी की मौजूदा सीजन में यह लगातार चौथी जीत थी। जीत के चौके के बाद शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टीम ने पॉइंट्स टेबल में नंबर वन स्थान हासिल कर लिया है। जीटी ने दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) से बादशाहत छीनी। जीटी के खाते में फिलहाल पांच मैचों में 8 अंक हैं। वहीं, डीसी 6 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर खिसक गई।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी), पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) और लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) क्रमश: तीसरे, चौथे और पांचवें पायदान पर हैं। तीनों के 6-6 अंक हैं लेकिन डीसी बेहतर नेट रनरेट के कारण दूसरे स्थान पर है। कोलकाता नाइट राइडर्स (4 अंक) छठे नंबर पर हैं। आरआर हार के बावजूद सातवें स्थान पर बरकरार है। राजस्थान को पांच मैचों में तीसरी हार का सामना करना पड़ा है। उसके खाते में चार अंक हैं। आरआर के बाद मुंबई इंडियंस (एमआई), चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) हैं। तीनों अब तक दो-दो अंक ही जुटा सकी हैं।

ये भी पढ़ें:GT vs RR: साई सुदर्शन की ‘सुपर 30' में एंट्री, क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा
पोजिशनटीममैच खेलेजीतहारअंकनेट रन रेट
1.गुजरात टाइटंस5418+1.413
2.दिल्ली कैपिटल्स3306+1.257
3.रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु4316+1.015
4.पंजाब किंग्स4316+0.289
5.लखनऊ सुपर जायंट्स5326+0.078
6.कोलकाता नाइट राइडर्स5234-0.056
7.राजस्थान रॉयल्स5234-0.733
8.मुंबई इंडियंस5142-0.010
9.चेन्नई सुपर किंग्स5142-0.889
10.सनराइजर्स हैदराबाद5142-1.629
ये भी पढ़ें:शुभमन या अक्षर नहीं, इसे बनाओ भारत का अगला कप्‍तान...जरा कपिल देव की पसंद देखिए

मैच की बात करें तो गुजरात ने सुदर्शन (53 गेंदों में 82 रन) की शानदार पारी के दम पर 217/6 का स्कोर खड़ा किया। जीटी को टॉस गंवाने के बाद बैटिंग के लिए उतरना पड़ा था। जीटी के लिए जोस बटलर और एम शाहरुख खान ने 36-36 रन जबकि राहुल तेवतिया ने नाबाद 24 रन बनाए। कप्तान गिल (2) का बल्ला नहीं चला। सुदर्शन प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान टीम को बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ा।

शिमरोन हेटमायर (32 गेंदों 52 रन) और कप्तान संजू सैमसम (28 गेंदों में 41) ने जीटी के गेंदबाजों का डटकर मुकाबला किया। रियान पराग ने 26 रनों का योगदान दिया। आआर के सात प्लेयर दहाई अंक में नहीं पहुंचे। आरआर 19.2 ओवर में 159 रन पर ढेर गई। जीटी की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए। राशिद खान, साई किशोर ने दो-दो जबकि मोहम्मद सिराज और अरशद खान ने एक-एक शिकार किया।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |