IPL 2025 Sanjay Manjreka claims He is not Rohit Sharma of three to four years ago he has to push himself every morning ये रोहित तीन-चार साल पहले वाले नहीं…मांजरेकर ने किया तल्ख दावा, हर सुबह ये काम करने की दी सलाह, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 Sanjay Manjreka claims He is not Rohit Sharma of three to four years ago he has to push himself every morning

ये रोहित तीन-चार साल पहले वाले नहीं…मांजरेकर ने किया तल्ख दावा, हर सुबह ये काम करने की दी सलाह

  • संजय मांजरेकर ने रोहित शर्मा को लेकर तल्ख दावा किया है। मांजरेकर ने कहा कि चीजें रोहित के हाथ से फिसल रही हैं। उन्होंने हर सुबह कड़ी मेहनत करने की सलाह दी है।

Md.Akram भाषाSun, 30 March 2025 04:04 PM
share Share
Follow Us on
ये रोहित तीन-चार साल पहले वाले नहीं…मांजरेकर ने किया तल्ख दावा, हर सुबह ये काम करने की दी सलाह

पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने रोहित शर्मा के मौजूदा फॉर्म की गंभीर तस्वीर पेश करते हुए कहा कि इस सीनियर बल्लेबाज के हाथ से चीजें फिसलती जा रही हैं जो अपने करियर के उस मुकाम पर पहुंच गए हैं, जहां उन्हें हर सुबह अपना सब कुछ झोंकना होगा। मुंबई इंडियंस (एमआई) का यह स्टार बल्लेबाज मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के शुरुआती दो मैच में फ्लॉप रहा और शनिवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ टीम के पिछले मैच में आठ रन ही बना पाया।

मांजरेकर ने ‘जियोस्टार’ से कहा, ‘‘रोहित शर्मा स्पष्ट रूप से एक दौर से गुजर रहे हैं। वे तीन-चार साल पहले वाले रोहित शर्मा नहीं हैं। वे अपने करियर के उस पड़ाव पर हैं जहां उन्हें हर सुबह अपना सब कुछ झोंकना होगा-कड़ी ट्रेनिंग करनी होगी और अपने सर्वश्रेष्ठ स्तर पर होना होता है क्योंकि चीजें उनके हाथ से फिसल रही हैं। वह अब भी अपनी नैसर्गिक प्रतिभा पर भरोसा कर रहे हैं।’’ मुंबई इंडियंस को गुजरात टाइटंस के खिलाफ 36 रन से हार का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें:सोचो जीत गए होते तो...रोहित शर्मा का फिर हरा हुआ 24 में से 23 वाला जख्म

पिछले दो मैच में बल्ले से मुंबई इंडियन्स के प्रदर्शन का विश्लेषण करते हुए मांजरेकर ने कहा, ‘‘दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी होने के कारण रेयान रिकेल्टन को भारतीय पिचों पर ढलने में समय लगेगा। एबी डिविलियर्स और हेनरिक क्लासेन को छोड़कर बहुत कम दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने भारतीय पिचों पर शानदार सफलता हासिल की है इसलिए हमें उन्हें समय देना होगा।’’

ये भी पढ़ें:VIDEO: रोहित का कैमरामैन अवतार, डेडली ग्रुप का फोटो खींचने के लिए हुए बेचैन

उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव, रोबिन मिंज और कुछ अन्य खिलाड़ियों के साथ मिलकर बल्लेबाजी क्रम बनाते हैं। हालांकि मुझे लगता है कि यह अब भी पूरी तरह से विश्वसनीय नहीं है और उनमें से बहुत से खिलाड़ी ऐसी पिचों पर निर्भर करते हैं जहां गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आती है।’’ मांजरेकर ने कहा, ‘‘इसमें गति और उछाल है, और यहां तक कि उस लक्ष्य का पीछा करते हुए जहां उन्हें 12 या 13 रन प्रति ओवर चाहिए थे, अगर यह वानखेड़े स्टेडियम में होता तो वे लक्ष्य के बहुत करीब पहुंच जाते।’’