4 DRS in Over and 3 Wickets in row for Delhi Capitals in last over of KKR Innings by Mitchell Starc एक ही ओवर में 4 गेंदों पर लिया DRS और लगातार 3 गेंदों पर गिरे विकेट, रोमांच से भरपूर था आखिरी ओवर, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 20254 DRS in Over and 3 Wickets in row for Delhi Capitals in last over of KKR Innings by Mitchell Starc

एक ही ओवर में 4 गेंदों पर लिया DRS और लगातार 3 गेंदों पर गिरे विकेट, रोमांच से भरपूर था आखिरी ओवर

एक ही ओवर में 4 गेंदों पर DRS लिया गया और लगातार 3 गेंदों पर 3 विकेट भी गिरे। टीम हैट्रिक तो हो गई, लेकिन मिचेल स्टार्क की हैट्रिक नहीं हुई। केकेआर की पारी का आखिरी ओवर रोमांच से भरपूर था।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 30 April 2025 06:58 AM
share Share
Follow Us on
एक ही ओवर में 4 गेंदों पर लिया DRS और लगातार 3 गेंदों पर गिरे विकेट, रोमांच से भरपूर था आखिरी ओवर

एक ओवर में चार बार डीआरएस का इस्तेमाल, लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट...चौंक गए ना? ऐसा हुआ है दिल्ली कैपिटल्स वर्सेस कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2025 के 48वें लीग मैच में। दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने केकेआर के खिलाफ पारी का आखिरी ओवर फेंका। इस ओवर में लगातार चार बार डीआरएस यानी डिसिजन रिव्यू सिस्टम का इस्तेमाल हुआ और तीन गेंदों पर तीन विकेट गिरे। पहली गेंद पर छक्का भी पड़ा। इस तरह ये ओवर काफी रोमांचक रहा।

दरअसल, कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी का आखिरी ओवर जारी था। ये ओवर दिल्ली कैपिटल्स के प्रमुख गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने फेंका, जिसमें पहली गेंद पर आंद्रे रसेल ने 106 मीटर का छक्का जड़ा। इससे लगा कि ये ओवर बड़ा होगा। हालांकि, स्टार्क ने इस ओवर में सिर्फ तीन रन और दिए, जिसमें बल्ले से एक ही रन आया। स्टार्क की दूसरी गेंद बाउंसर थी, जो रसेल के ऊपर से निकल गई। स्क्वायर लेग अंपायर ने इसे वाइड करार दे दिया। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने रिव्यू किया।

ये भी पढ़ें:हाथ में था दर्द, फिर भी डटे रहे कप्तान अक्षर पटेल; मगर इस वजह से हार गई दिल्ली

टीवी अंपायर ने पाया कि गेंद वाकई में सिर से ऊपर है और वाइड दी जानी चाहिए। अगली गेंद स्टार्क ने रसेल के पैरों पर डाली, जो उनके पैड से लेकर विकेटकीपर के पीछे चली गई। इस पर एक रन भी रसेल और रोवमैन पॉवेल ने दौड़ लिया। हालांकि, डीसी ने फिर से रिव्यू ले लिया, क्योंकि अंपायर ने गेंद को वाइड दिया था। इस पर टीवी अंपायर ने फैसला पलट दिया। अगली गेंद रोवमैन पॉवेल को मिचेल स्टार्क ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। इस बार पॉवेल ने रिव्यू लिया, लेकिन वे आउट ही रहे।

अगली गेंद पर अनुकूल रॉय दुश्मांता चमीरा के एक शानदार कैच के चलते आउट हो गए। अगली गेंद पर मिचेल स्टार्क हैट्रिक पर थे। सामने हर्षित राणा थे। हर्षित राणा ने बल्ला घुमाने की कोशिश की, लेकिन गेंद विकेट के पीछे चली गई। उनका बल्ला जमीन पर लगा। हर्षित और रसेल रन लेने के लिए दौड़े, लेकिन रसेल रन आउट हो गए। बावजूद इसके रन आउट पर भी रिव्यू लिया गया, क्योंकि एक आवाज आई थी और मिचेल स्टार्क हैट्रिक लेना चाहते थे। अंपायर ने पाया कि गेंद का संपर्क बल्ले से नहीं हुआ। ऐसे में रन आउट का निर्णय ही मान्य रहा। इस तरह चार बार एक ओवर में डीआरएस लिया गया और तीन विकेट गिरे। आखिरी गेंद पर एक रन वरुण चक्रवर्ती ने बनाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।