cheteshwar pujara praises kl rahul for his performance in ipl 2025 केएल राहुल ने पिछले सत्र की नाकामी को पीछे छोड़ दिया है; पुजारा ने बताया टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025cheteshwar pujara praises kl rahul for his performance in ipl 2025

केएल राहुल ने पिछले सत्र की नाकामी को पीछे छोड़ दिया है; पुजारा ने बताया टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज

टीम इंडिया के एक्सपर्ट टेस्ट बैटर चेतेश्वर पुजारा ने केएल राहुल की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि राहुल ने पिछले सत्र की नाकामी के बोझ को पीछे छोड़ दिया है। लखनऊ सुपर जॉइंट्स की तरफ से खेल रहे केएल राहुल इस आईपीएल सत्र में अब तक 3 अर्धशतक जड़े हैं।

Chandra Prakash Pandey नई दिल्ली, भाषाWed, 23 April 2025 03:41 PM
share Share
Follow Us on
केएल राहुल ने पिछले सत्र की नाकामी को पीछे छोड़ दिया है; पुजारा ने बताया टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज

भारतीय टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा का मानना ​​है कि केएल राहुल लखनऊ सुपर जाइंट्स (एलएसजी) के साथ पिछले सत्र के निराशाजनक प्रदर्शन से आगे बढ़ चुके हैं। उन्होंने कहा कि मानसिकता में बदलाव से ना केवल उन्हें अपनी नई आईपीएल फ्रेंचाइजी में बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिल रही है बल्कि इससे वह राष्ट्रीय टीम के लिए भी मजबूत खिलाड़ी बन रहे हैं।

केएल राहुल ने मंगलवार को सत्र का तीसरा अर्धशतक जड़ा और लखनऊ में अपनी पूर्व फ्रेंचाइजी सुपर जाइंट्स के खिलाफ अपनी नई टीम दिल्ली कैपिटल्स को आठ विकेट से शानदार जीत दिलाई।

चेतेश्वर पुजारा ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ के ‘टाइमआउट’ पर कहा, ‘बस आगे बढ़ो, अतीत का बोझ मत उठाओ। और यह अच्छी बात है। राहुल एक परिपक्व खिलाड़ी है। पिछले कुछ वर्षों से वह सभी प्रारूपों में अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है।’

उन्होंने कहा, ‘वह अतीत के बारे में नहीं सोचना चाहता और अपनी बल्लेबाजी का आनंद लेना चाहता है। वह इसके बारे में नहीं सोचता कि जब वह एलएसजी टीम के लिए खेल रहा था तो क्या गलत हुआ था।’

ये भी पढ़ें:सचिन के लिए मिडल स्टंप पर सिक्का क्यों रखते थे कोच आचरेकर? दिलचस्प किस्सा
ये भी पढ़ें:हाथ मिलाने आ रहे थे संजीव गोयनका, केएल राहुल ने किया कुछ ऐसा; वीडियो वायरल

पुजारा ने कहा, ‘आगे बढ़ना अच्छा है जो उसे दिल्ली कैपिटल्स और यहां तक ​​कि भारतीय टीम के लिए भी अच्छा खेलने में मदद करेगा। क्योंकि पिछले कुछ समय में वह ऐसा खिलाड़ी है कि उसकी बल्लेबाजी को देखते हुए भारतीय टीम भी उस पर भरोसा करती है।’

राहुल की कप्तानी में एलएसजी 2022 और 2023 सत्र में प्ले ऑफ में पहुंच गया था। हालांकि पिछले सत्र में लखनऊ की टीम सातवें स्थान पर रही थी। पिछले साल एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका के साथ राहुल के रिश्ते भी खराब हो गए थे। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में गोयनका को हार के बाद लखनऊ के पूर्व कप्तान को सार्वजनिक रूप से फटकार लगाते देखा गया था। कुछ महीने बाद 33 वर्षीय खिलाड़ी को बड़ी नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी ने रिलीज (अपने साथ बरकरार नहीं रखना) कर दिया था।

दिल्ली कैपिटल्स के लिए यह विकेटकीपर बल्लेबाज लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में शामिल है और मौजूदा सत्र में सात पारियों में 323 रन बनाकर शीर्ष रन स्कोरर के रूप में उभरा है।

इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज निक नाइट ने कहा कि कप्तानी की जिम्मेदारी नहीं होने से राहुल को खुलकर बल्लेबाजी करने में मदद मिल रही है।

नाइट ने कहा, ‘कप्तानी आपके साथ अजीब चीजें कर सकती है - कभी-कभी आपको इससे बहुत फायदा होता है, कभी-कभी यह बोझ बन जाती है। क्या कप्तान नहीं होने का कोई प्रभाव पड़ा है, बस स्वतंत्र होने और मैच की स्थिति के अनुसार खेलने में सक्षम होने का।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।