CSK vs DC Live Score: ढह गया चेन्नई का किला
CSK vs DC Live Score: चेन्नई सुपर किंग्स का किला दूसरी बार ढहा है। कुछ दिन पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और अब दिल्ली कैपिटल्स ने सीएसके को उनके ही घर में हरा दिया है।

Chennai: Chennai Super Kings' wicketkeeper M S Dhoni during an Indian Premier League (IPL) 2025 T20 cricket match between Chennai Super Kings and Delhi Capitals, at the MA Chidambaram Stadium, in Chennai, Saturday, April 5, 2025. (PTI Photo/R Senthilkumar) (PTI04_05_2025_000317B)
CSK vs DC Highlights: दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में शनिवार को चेन्नई सुपरकिंग्स को 25 रन से हराया। दिल्ली ने छह विकेट पर 183 रन बनाने के बाद चेन्नई की पारी को पांच विकेट पर 158 रन पर रोक दिया। चेन्नई के लिए विजय शंकर ने नाबाद 69 जबकि महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 30 रन की पारी खेली। विपराज निगम ने दिल्ली के लिए दो विकेट लिए।
इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। अनुभवी केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 77 रन का योगदान दिया। उन्होंने 51 गेंद की पारी में छह चौके और तीन छक्के लगाए। चेन्नई के लिए खलील अहमद ने चार ओवर में 25 रन देकर दो विकेट लिए।
आज के मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने टीम में दो बदलाव किए। डेवोन कॉन्वे को जेमी ओवरटन और राहुल त्रिपाठी की जगह मुकेश कुमार को मौका दिया गया। वहीं, दिल्ली की टीम से फाफ डु प्लेसी इस मैच में नहीं खेले।
DC: 183/6 (20)
CSK: 158/5 (20)
CSK vs DC Live Score: ढह गया चेन्नई का किला
CSK vs DC Live Score: चेन्नई सुपर किंग्स का किला दूसरी बार ढहा है। कुछ दिन पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और अब दिल्ली कैपिटल्स ने सीएसके को उनके ही घर में हरा दिया है।
CSK vs DC Live Score: चेन्नई के सामने असंभव सा लक्ष्य
CSK vs DC Live Score: चेन्नई सुपर किंग्स को अगर दिल्ली कैपिटल्स से यह मैच जीतना है तो उन्हें 12 गेंदों में 54 रनों का असंभव लक्ष्य हासिल करना होगा।
CSK vs DC Live Score: विजय शंकर का अर्धशतक
CSK vs DC Live Score: विजय शंकर ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। हालांकि उनका यह अर्धशतक बहुत धीमा आया है। दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने रनों पर पूरी तरह से लगाम लगा रखी है।
CSK vs DC Live Score: चेन्नई के हाथ से निकल रहा मैच
CSK vs DC Live Score: चेन्नई सुपर किंग्स के हाथ से मैच धीरे-धीरे निकलता जा रहा है। विजय शंकर पूरी कोशिश के बाद भी बड़ा शॉट नहीं खेल पा रहे हैं। वहीं, धोनी भी अभी बड़ा शॉट अटेंप्ट करते नजर नहीं आ रहे। आस्किंग रेट लगातार बढ़ता जा रहा है।
CSK vs DC Live Score: जडेजा भी लौटे पवेलियन
CSK vs DC Live Score: रविंद्र जडेजा भी आउट हो चुके हैं। उन्हें कुलदीप यादव ने अपनी गेंद पर फंसाया। कुलदीप पांचवें विकेट के तौर पर पवेलियन लौटे।
CSK vs DC Live Score: विपराज के शिकार बने शिवम
CSK vs DC Live Score: विपराज निगम ने एक बार फिर चेन्नई को बड़ा झटका लगा है। शिवम ने विपराज की पहली गेंद पर छक्का लगाया। लेकिन अगली गेंद पर फिर से वही शॉट दोहराने में वह गेंद को ऊंचा टांग बैठे और स्टब्स ने कैच पकड़ लिया।
CSK vs DC Live Score: कॉन्वे को विपराज ने किया चलता
CSK vs DC Live Score: छठवां ओवर करने आए विपराज निगम ने अपनी टीम को अहम कामयाबी दिलाई है। विपराज ने डेवोन कॉन्वे को आउट किया।
CSK vs DC Live Score: बीच पारी में बदल दिया कीपर
CSK vs DC Live Score: दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने बीच पारी में अपना विकेटकीपर बदल दिया है। असल में तीसरे ओवर तक अभिषेक पोरेल विकेटकीपिंग कर रहे थे। लेकिन विजय शंकर के पैरों पर लगी गेंद पर पोरेल रिव्यू मिस कर गए। इसके बाद अगले ओवर से केएल राहुल ने विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाल लिया।
CSK vs DC Live Score: ऋतुराज भी लौटे पवेलियन
CSK vs DC Live Score: ऋतुराज गायकवाड़ भी आउट हो गए हैं। मिचेल स्टार्क ने उन्हें अपनी गेंद पर फंसाया। इस तरह चेन्नई की शुरुआत खराब हो चुकी है।
CSK vs DC Live Score: चेन्नई को पहला झटका
CSK vs DC Live Score: चेन्नई सुपर किंग्स को पहला झटका लगा है। दूसरे ओवर में मुकेश कुमार ने ओपनर रचिन रविंद्र का अपनी ही गेंद पर कैच पकड़ा है।
CSK vs DC Live Score: चेन्नई की पारी शुरू
CSK vs DC Live Score: चेन्नई सुपर किंग्स की पारी शुरू हो चुकी है। डेवोन कॉन्वे और रचिन रविंद्र के रूप में दो कीवी बल्लेबाज सीएसके के लिए ओपन करने उतरे हैं।
CSK vs DC Live Score: चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 184 रन का लक्ष्य
CSK vs DC Live Score: दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 184 रनों का लक्ष्य रखा है। दिल्ली की टीम ने 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 183 रन बनाए।
CSK vs DC Live Score: आशुतोष हुए रनआउट
CSK vs DC Live Score: दिल्ली कैपिटल्स को डबल शॉक लगा है। रविंद्र जडेजा के रॉकेट थ्रो पर धोनी ने आशुतोष शर्मा को रनआउट कर दिया।
CSK vs DC Live Score: पथिराना ने किया केएल को चलता
CSK vs DC Live Score: केएल राहुल अब पवेलियन लौट गए हैं। मथीशा पथिराना ने उन्हें विकेटों के पीछे कैच आउट करा दिया है।
CSK vs DC Live Score: केएल राहुल को जीवनदान
CSK vs DC Live Score: मुकेश चौधरी ने अपनी ही गेंद पर केएल राहुल का कैच छोड़ दिया। खतरनाक दिख रहे केएल का कैच छोड़ना दिल्ली को महंगा पड़ सकता है।
CSK vs DC Live Score: पथिराना ने लगाई लगाम
CSK vs DC Live Score: मथीशा पथिराना ने 18वें ओवर में दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों पर लगाम लगा दी है। उन्होंने छह गेंदों पर मात्र छह सिंगल्स दिए।
CSK vs DC Live Score: समीर रिजवी आउट
CSK vs DC Live Score: खलील अहमद ने दिल्ली कैपिटल्स को फिर से बड़ा झटका दिया है। उन्होंने समीर रिजवी को 20 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटा दिया।
CSK vs DC Live Score: बड़े स्कोर की तरफ दिल्ली
CSK vs DC Live Score: दिल्ली कैपिटल्स ने 16 ओवरों में 143 रन बना लिया है। इसके साथ ही उसने बड़े स्कोर का रुख कर लिया है।
CSK vs DC Live Score: केएल राहुल की फिफ्टी
CSK vs DC Live Score: केएल राहुल ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है। उन्होंने 33 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है।
CSK vs DC Live Score: गाड़ी पटरी पर लाने की कवायद
CSK vs DC Live Score: दिल्ली कैपिटल्स तीन झटकों के बाद अब गाड़ी पटरी पर वापस लाने में जुटी है। केएल राहुल और समीर रिजवी मैदान में जमे हुए हैं।
CSK vs DC Live Score: नूर अहमद ने किया अक्षर का शिकार
CSK vs DC Live Score: नूर अहमद ने दिल्ली कैपिटल्स को एक और झटका दिया है। नूर ने अक्षर पटेल को क्लीन बोल्ड कर दिया है।
CSK vs DC Live Score: जड्डू ने किया अभिषेक को चलता
CSK vs DC Live Score: रविंद्र जडेजा ने चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ी राहत दिलाई है। उन्होंने खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे अभिषेक पोरेल को चलता कर दिया है।
CSK vs DC Live Score: केएल-पोरेल ने संभाला
CSK vs DC Live Score: केएल राहुल और अभिषेक पोरेल मिलकर दिल्ली कैपिटल्स को संभालने में जुटे हैं। दोनों बल्लेबाजों के बल्ले से रनों की बारिश हो रही है।
CSK vs DC Live Score: अभिषेक पोरेल का बोला बल्ला
CSK vs DC Live Score: अभिषेक पोरेल ने मैदान में आते ही बल्ले से कोलाहल मचा दिया। उन्होंने मुकेश कुमार के पहले ही ओवर में बाउंड्रीज की झड़ी लगा दी।
CSK vs DC Live Score: खलील ने दिया झटका
CSK vs DC Live Score: दिल्ली कैपिटल्स को पहले ही ओवर में बड़ा झटका लगा है। उसके ओपनर जैक फ्रेजर मैक्गर्क खलील अहमद का शिकार बन गए हैं।
CSK vs DC Live Score: केएल राहुल कर रहे हैं ओपनिंग
CSK vs DC Live Score: दिल्ली कैपिटल्स की टीम बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतर चुकी है। आज डीसी के लिए केएल राहुल ओपन करने के लिए उतरे हैं। उनका साथ दे रहे हैं जैक फ्रेजर मैक्गर्क।
CSK vs DC Live Score: DC की प्लेइंग इलेवन
CSK vs DC Live Score: 1. केएल राहुल 2. जैक फ्रेजर मैक्गर्क 3. अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर) 4. अक्षर पटेल (कप्तान) 5. ट्रिस्टन स्टब्स 6. समीर रिजवी 7. आशुतोष शर्मा 8. विपराज निगम 9. कुलदीप यादव 10 मिचेल स्टार्क 11. मोहित शर्मा
इंपैक्ट प्लेयर्स: मुकेश कुमार, करुण नायर, दर्शन नालकंडे, डोनोवाना फरेरा, त्रिपूर्ण विजय
CSK vs DC Live Score: CSK की प्लेइंग इलेवन
CSK vs DC Live Score: 1. डेवन कॉन्वे 2. रचिन रविंद्र 3. ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान) 4. विजय शंकर 5. रविंद्र जडेजा 6. एमएस धोनी (विकेटकीपर) 7. आर अश्विन 8. नूर अहमद 9. मुकेश चौधरी 10 खलील अहमद 11. मथीशा पथिराना
इंपैक्ट प्लेयर्स: शिवम दुबे, कमलेश नागरकोटि, जेमी ओवरटन, शेख रशीद, नाथन एलिस
CSK vs DC Live Score: दिल्ली को झटका, चेन्नई के लिए गुड न्यूज
CSK vs DC Live Score: चेन्नई सुपर किंग्स ने टीम में दो बदलाव किए हैं। डेवन कॉन्वे को जेमी ओवरटन और राहुल त्रिपाठी की जगह मुकेश कुमार को मौका दिया गया है। वहीं, दिल्ली की टीम को बड़ा झटका लगा है क्योंकि फाफ डु प्लेसी आज मैच नहीं खेल रहे हैं।
CSK vs DC Live Score: दिल्ली कैपिटल्स ने जीता टॉस
CSK vs DC Live Score: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने सीएसके के खिलाफ टॉस जीत लिया है। अक्षर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है।
CSK vs DC Live Score: टॉस का समय आ रहा है करीब
CSK vs DC Live Score: चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में होने वाले सीएसके और दिल्ली कैपिटल्स के टॉस का वक्त करीब आ रहा है।
CSK vs DC Live Score: दिल्ली कैपिटल्स की टीम नजर आ रही बैलेंस
CSK vs DC Live Score: चेन्नई के विपरीत दिल्ली कैपिटल्स की टीम काफी बैलेंस नजर आ रही है। उसके खेमे में फाफ डु प्लेसी से लेकर केएल राहुल जैसे मंझे हुए खिलाड़ी हैं। वहीं, आशुतोष शर्मा और विपराज निगम जैसे खतरनाक हिटर भी।
CSK vs DC Live Score: चेन्नई की यह है मुश्किल
CSK vs DC Live Score: चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अभी भी अपना बेस्ट कॉम्बिनेशन तलाश रही है। ओपनर के तौर पर राहुल त्रिपाठी क्लिक नहीं कर पा रहे हैं। वहीं, दीपक हूडा की जगह लाए गए विजय शंकर भी बल्ले से कुछ कमाल नहीं दिखा पाए। तेज गेंदबाज जेमी ओवरटन ने भी नई गेंद से खूब रन लुटाए।
CSK vs DC Live Score: आरसीबी ने बरसाए थे रन
CSK vs DC Live Score: वैसे तो चेपॉक का मैदान छोटे स्कोर के लिए जाना जाता है। लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में यहां रनों की बारिश की थी। दिल्ली की टीम में खतरनाक बल्लेबाजों की भरमार है। ऐसे में चेन्नई के गेंदबाजों को सतर्क रहना होगा।
CSK vs DC Live Score: CSK की टीम में यह हो सकते हैं बदलाव
CSK vs DC Live Score: चेन्नई सुपर किंग्स के सामने असली चुनौती टीम संयोजन की भी होगी। अगर ऋतुराज फिट नहीं होते हैं तो डेवोन कॉन्वे टीम में आ सकते हैं। इसके अलावा जेमी ओवरटन की जगह संभवत: अंशुल कंबोज को जगह मिल सकती है।
CSK vs DC Live Score: नूर अहमद और कुलदीप का होगा जलवा
CSK vs DC Live Score: चेन्नई की पिच स्पिनर्स के अनुकूल रही है। यहां पर अफगान स्पिनर नूर अहमद का जलवा रहा है। दिल्ली के कुलदीप यादव भी यहां पर जलवा दिखा सकते हैं।
CSK vs DC Live Score: खलील अहमद पर रहेगी नजर
CSK vs DC Live Score: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खलील अहमद अभी तक काफी प्रभावशाली रहे हैं। उन्होंने शुरुआती ओवरों में अपनी टीम को खूब सफलताएं दिलाई हैं। इस मैच में भी चेन्नई उम्मीद कर रही होगी कि खलील फिर से अपनी गेंद से कुछ कमाल करें।