Royal Challengers Bengaluru's Virat Kohli, left, and batting partner Krunal Pandya
Deepak| लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्ली |
Mon, 28 Apr 2025 12:20 AM हमें फॉलो करें![]()
![]()
DC vs RCB Highlights IPL 2025: भुवनेश्वर कुमार (तीन विकेट), जोश हेजलवुड (दो विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद क्रुणाल पंड्या (नाबाद 73) और विराट कोहली (51) की अर्धशतकीय परियों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रविवार को आईपीएल 2025 के 46वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को छह विकेट से हराया। 163 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत खराब रही। एक समय अपने तीन विकेट 26 के स्कोर पर गवां दिए थे।
जैकब बेथेल (12) और देवदत्त पडिक्कल (शून्य) को अक्षर पटेल ने आउट कर आरसीबी को संकट में डाल दिया था। इसके बाद कप्तान रजत पाटीदार (छह) को करूण नायर ने रनआउटकर आरसीबी का संकट और बढ़ा दिया। ऐसे समय में बल्लेबाज करने आये क्रुणाल पंड्या ने विराट कोहली के बीच 126 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई।
विराट कोहली ने 47 गेंदों में 51 रन बनाये। वहीं क्रुणाल पंड्या ने 47 गेंदों में पांच चौके और चार छक्कों की मदद से (नाबाद 73) रनों की पारी खेली। टिम डेविड ने पांच गेंदों में (19) रन बनाए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 18.3 ओवरों में चार विकेट पर 165 रन बनाकर मुकाबला छह विकेट से जीत लिया।
Score
DC: 162/8 (20)
RCB 165/4 (18.3)
27 Apr 2025, 11:41:09 PM IST
DC vs RCB Live score: क्रुणाल पांड्या बने मैन ऑफ द मैच
DC vs RCB Live score: दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स के बीच मुकाबले में ऑलराउंड परफॉर्मेंस के लिए क्रुणाल पांड्या को मैन ऑफ द मैच चुना गया। क्रुणाल ने पहले गेंदबाजी में चार ओवरों में 28 रन देकर 1 विकेट लिया। इसके बाद बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने बहुत ही नाजुक वक्त में अर्धशतक बनाया। जब क्रुणाल खेलने आए थे उस वक्त आरसीबी के तीन विकेट गिर चुके थे। क्रुणाल ने 47 गेंदों पर 73 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने पांच चौके और चार छक्के लगाए।
27 Apr 2025, 11:21:44 PM IST
DC vs RCB Live score: आरसीबी ने आसानी से जीता मैच
DC vs RCB Live score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को उसके घर में घुसकर हरा दिया। इसके साथ ही उसने पिछले मैच में दिल्ली से मिली हार का बदला चुका लिया। आरसीबी ने छह विकेट से जीत दर्ज की।
27 Apr 2025, 11:09:23 PM IST
DC vs RCB Live score: विराट कोहली लौटे पवेलियन
DC vs RCB Live score: विराट कोहली को दुष्मंता चमीरा ने अपना शिकार बना लिया है। बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में कोहली गेंद को हवा में टांग बैठे और बाउंड्री पर मिचेल स्टार्क ने शानदार कैच पकड़ लिया। अब देखना है कि मैच में कोई ट्विस्ट आएगा।
27 Apr 2025, 10:58:52 PM IST
DC vs RCB Live score: विराट कोहली की फिफ्टी
DC vs RCB Live score: विराट कोहली ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने मुकेश कुमार की गेंद पर सिंगल लेकर अपनी फिफ्टी पूरी की।
27 Apr 2025, 10:50:57 PM IST
DC vs RCB Live score: क्रुणाल पांड्या का अर्धशतक
DC vs RCB Live score: क्रुणाल पांड्या ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। क्रुणाल ने अक्षर पटेल की गेंद पर चौका लगाकर फिफ्टी पूरी की। क्रुणाल की 116 आईपीएल पारियों में क्रुणाल का यह दूसरा अर्धशतक है। पहली फिफ्टी क्रुणाल ने 2016 में डीसी के खिलाफ विजाग में लगाई थी।
27 Apr 2025, 10:36:03 PM IST
DC vs RCB Live score: बढ़ते दबाव में क्रुणाल का कमाल
DC vs RCB Live score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ऊप अब दबाव बढ़ता जा रहा है। क्रीज पर क्रुणाल पांड्या और विराट कोहली मौजूद हैं। लेकिन जरूरी रफ्तार मिल नहीं पा रही है। हालांकि 13वें ओवर में मुकेश कुमार की गेंद पर क्रुणाल ने दो छक्के लगाकर दबाव कम करने की कोशिश की है।
27 Apr 2025, 10:13:15 PM IST
DC vs RCB Live score: कोहली-क्रुणाल पर दारोमदार
DC vs RCB Live score: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आरसीबी की टीम फंस गई है। अब सारा दारोमदार विराट कोहली और क्रुणाल पांड्या के ऊपर है। दोनों दिल्ली के गेंदबाजों से जूझते हुए अपनी टीम का बेड़ा पार लगाने का रास्ता तलाश रहे हैं।
27 Apr 2025, 10:00:04 PM IST
DC vs RCB Live score: करुण नायर का कमाल
DC vs RCB Live score: दिल्ली कैपिटल्स के करुण नायर ने फील्डिंग में कमाल किया है। उन्होंने रॉकेट थ्रो पर आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार को चलता कर दिया। इससे पहले दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने जैकब बेथल और देवदत्त पडिक्कल को चलता किया।
27 Apr 2025, 09:37:37 PM IST
DC vs RCB Live score: आरसीबी की पारी शुरू
DC vs RCB Live score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। मैदान पर उतरे हैं विराट कोहली और जैकब बेथल। देखना है कैसा रहता है मुकाबला।
27 Apr 2025, 09:29:13 PM IST
DC vs RCB Live score: आरसीबी के सामने 163 रन का लक्ष्य
DC vs RCB Live score: दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी के सामने 162 रनों का लक्ष्य रखा है। देखना यह है कि आरसीबी की टीम यह लक्ष्य आसानी से हासिल कर पाती है या दिल्ली के गेंदबाज उसका इम्तिहान लेते हैं।
27 Apr 2025, 09:12:30 PM IST
DC vs RCB Live score: विपराज निगम और स्टब्स का ताबड़तोड़ अंदाज
DC vs RCB Live score: दिल्ली कैपिटल्स के लिए विपराज निगम और ट्रिस्टन स्टब्स ताबड़तोड़ अंदाज में शॉट्स खेल रहे हैं। इसने दिल्ली कैपिटल्स के खेमे में एक उम्मीद जगा दी है। देखना है डीसी आरसीबी को कितना बड़ा स्कोर दे सकती है चेज करने के लिए।
27 Apr 2025, 09:01:48 PM IST
DC vs RCB Live score: केएल राहुल और आशुतोष भी लौटे पवेलियन
DC vs RCB Live score: स्ट्रैटजक टाइम आउट के बाद दिल्ली कैपिटल्स को दो झटके लगे हैं। पहले केएल राहुल और बाद में इंपैक्ट प्लेयर के रूप में उतरे आशुतोष शर्मा भी आउट हो गए। दोनों को भुवनेश्वर कुमार ने आउट किया।
27 Apr 2025, 08:57:39 PM IST
DC vs RCB Live score: कहां तक पहुंचेगा स्कोर?
DC vs RCB Live score: दिल्ली की पारी के चार ओवर बाकी हैं। क्रीज पर केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स हैं। देखना है दिल्ली का स्कोर कहां तक पहुंचता है।
27 Apr 2025, 08:44:01 PM IST
DC vs RCB Live score: हेजलवुड ने किया अक्षर का शिकार
DC vs RCB Live score: दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल आज भी अच्छे टच में नजर आ रहे थे। लेकिन जोश हेजलवुड ने 14वें ओवर में उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। दिल्ली कैपिटल्स की टीम आज फंसी हुई नजर आ रही है और उसकी रन गति पर लगाम लगी हुई है।
27 Apr 2025, 08:31:39 PM IST
DC vs RCB Live score: डु प्लेसी को क्रुणाल ने किया चलता
DC vs RCB Live score: जमकर खेल रहे फाफ डु प्लेसी क्रुणाल पांड्या के शिकार बन गए। बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में डु प्लेसी विराट कोहली को कैच थमा बैठे।
27 Apr 2025, 08:17:01 PM IST
DC vs RCB Live score: केएल और फाफ डु प्लेसी की साझेदारी
DC vs RCB Live score: दो विकेट जल्दी गंवाने के बाद दिल्ली कैपिटल्स की पारी अब थोड़ा संभल रही है। केएल राहुल और फाफ डु प्लेसी ने अच्छी साझेदारी निभाई है।
27 Apr 2025, 08:00:25 PM IST
DC vs RCB Live score: नहीं चले करुण नायर
DC vs RCB Live score: पिछले कुछ मैचों में बेहतरीन पारियां खेलने वाले करुण नायर आज नाकाम हो गए। यश दयाल की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वह गेंद को ऊंचा टांग बैठे और भुवनेश्वर कुमार ने आसान कैच पकड़ लिया।
27 Apr 2025, 07:52:26 PM IST
DC vs RCB Live score: अभिषेक पोरेल बने हेजलवुड का शिकार
DC vs RCB Live score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाज जोश हेजलवुड ने अभिषेक पोरेल की तेज रफ्तार पारी पर शिकंजा कस दिया है। पोरेल ने 11 गेंद पर 28 रन बनाए, जिसमें कुछ बेहद करारे शॉट लगाए थे। विकेट के पीछे जितेश शर्मा ने बेहतरीन कैच पकड़ा।
27 Apr 2025, 07:41:23 PM IST
DC vs RCB Live score: दिल्ली की सतर्क शुरुआत
DC vs RCB Live score: दिल्ली के बल्लेबाजों ने काफी सतर्क शुरुआत की है। दो ओवर में स्कोर बिना किसी नुकसान के 15 रन है। अभिषेक पोरेल पांच गेंद पर 12 और डुप्लेसी आठ गेंद पर 3 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
27 Apr 2025, 07:32:19 PM IST
DC vs RCB Live score: दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी शुरू
DC vs RCB Live score: दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। आज फाफ डु प्लेसी के साथ अभिषेक पोरेल ओपनिंग करने के लिए आए हैं। फाफ पिछले कुछ मैचों से अनफिट चल रहे थे।
27 Apr 2025, 07:13:40 PM IST
DC vs RCB Live score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन
DC vs RCB Live score: विराट कोहली, जैकब बेथल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल।
इंपैक्ट सब: देवदत्त पडिक्कल, लियम लिविंगस्टोन, रासिद डार सलाम, मनोज भंडागे, स्वप्निल सिंह।
27 Apr 2025, 07:09:42 PM IST
DC vs RCB Live score: दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन
DC vs RCB Live score: फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, ट्रिस्टन स्टब्स, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, दुष्मंता चमीरा, कुलदीप यादव, मुकेश यादव
इंपैक्ट सब: आशुतोष शर्मा, मोहित शर्मा, जैक फ्रेजर मैक्गर्क, माधव तिवारी, त्रिपूर्ण विजय
27 Apr 2025, 07:05:08 PM IST
DC vs RCB Live score: बेंगलुरु ने टॉस जीतकर चुनी बॉलिंग
DC vs RCB Live score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीत लिया है। सभी को चौंकाते हुए रजत पाटीदार ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
27 Apr 2025, 06:29:07 PM IST
DC vs RCB Live score: आधे घंटे बाद होने वाला है टॉस
DC vs RCB Live score: दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच के टॉस का वक्त करीब आ रहा है। यह मैच साढ़े सात बजे से खेला जाएगा और टॉस सात बजे होगा।
27 Apr 2025, 05:51:51 PM IST
DC vs RCB Live score: बेंगलुरु के स्पिनर्स का रहा है जलवा
DC vs RCB Live score: आरसीबी ने अभी तक जो छह मैच जीते हैं, उनमें उनके स्पिनरों ने 26 के औसत से 17 विकेट झटके हैं। इस दौरान इकॉनमी 8.33 की रही है। वहीं, तीन हारे हुए मुकाबलो में आरसीबी के स्पिनर्स मात्र एक ही विकेट ले पाए हैं। इस दौरान उनका औसत 139 और इकॉनमी 9.26 की रही है।
27 Apr 2025, 04:56:35 PM IST
DC vs RCB Live score: एक तरफ कोहली, दूसरी तरफ राहुल
DC vs RCB Live score: इस मुकाबले में विराट कोहली और केएल राहुल पर भी नजर रहेगी। पिछली बार केएल राहुल ने बेंगलुरु में दिल्ली कैपिटल्स को जीत दिलाई तो खास अंदाज में सेलिब्रेशन किया था। ऐसे में देखना होगा कि विराट कोहली यहां किस अंदाज में नजर आते हैं।
27 Apr 2025, 03:51:21 PM IST
DC vs RCB Live score: इस मामले में डीसी है आगे
DC vs RCB Live score: दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2025 में एक मामले में आरसीबी से काफी आगे है। स्पिन के खिलाफ उसका स्ट्राइक रेट 150 से ज्यादा है। यह टीम हर पांचवीं गेंद पर चौका लगाती है। हालांकि उन्होंने इस साल स्पिन पर 22 विकेट भी गंवाए हैं जो चेन्नई के 26 विकेट के बाद दूसरे नंबर पर है।
27 Apr 2025, 03:43:40 PM IST
DC vs RCB Live score: क्या फाफ डु प्लेसिस खेलेंगे आज?
DC vs RCB Live score: क्या फाफ डु प्लेसिस पिछले कुछ मैचों से बाहर चल रहे हैं। आज फैन्स चाहेंगे कि फाफ की वापसी हो। वैसे इसके संकेत भी मिले हैं, क्योंकि फाफ सबसे पहले नेट प्रैक्टिस के लिए उतरे थे।