devdatt padikkal on why it took 3 to 4 years to find what he is as a cricketer in ipl IPL में एक क्रिकेटर के तौर पर स्थापित होने में 3-4 साल क्यों लग गए, पड्डीकल ने बताया, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025devdatt padikkal on why it took 3 to 4 years to find what he is as a cricketer in ipl

IPL में एक क्रिकेटर के तौर पर स्थापित होने में 3-4 साल क्यों लग गए, पड्डीकल ने बताया

आरसीबी के युवा बल्लेबाज देवदत्त पड्डिकल ने कबूल किया है कि बार-बार फ्रेंचाइजी टीम बदलना बहुत चुनौतीपूर्ण है। उनका मानना है कि इस वजह से ही उन्हें आईपीएल में एक क्रिकेटर के तौर पर स्थापित होने में 3 से 4 साल लग गए।

Chandra Prakash Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली, भाषाTue, 8 April 2025 06:14 PM
share Share
Follow Us on
IPL में एक क्रिकेटर के तौर पर स्थापित होने में 3-4 साल क्यों लग गए, पड्डीकल ने बताया

युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल का मानना है कि लगातार फ्रेंचाइजी टीम बदलना बेहद चुनौती पूर्ण होता है। उन्होंने कहा कि इस कारण उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में एक क्रिकेटर के रूप में स्थापित होने में तीन से चार साल लग गए।

पडिक्कल ने आईपीएल में अपने करियर की शुरुआत 2020 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की तरफ से की थी। आरसीबी में दो साल बिताने के बाद वह अगले दो साल तक राजस्थान रॉयल्स से जुड़े रहे। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को 2024 में लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने अपनी टीम से जोड़ा था लेकिन मौजूदा सत्र में उनकी अब आरसीबी में वापसी हुई है।

पडिक्कल ने सोमवार को आरसीबी की मुंबई इंडियंस के खिलाफ 12 रन से जीत के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘जब आप किसी टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाते हो तो निश्चित तौर पर यह चुनौती पूर्ण होता है। मैं जब 21 साल का था तब आरसीबी में था और इसके बाद मुझे अन्य फ्रेंचाइजी टीम से जुड़ना पड़ा। यह थोड़ा असहज करने वाली स्थिति होती है।’

उन्होंने कहा, ‘मैं अपने बारे में बहुत आश्वस्त नहीं था और आईपीएल में एक क्रिकेटर के रूप में मैं जो हूं उसे पाने में मुझे तीन-चार साल लग गए। यह इतना आसान नहीं है। आप अपनी तरफ से पूरी कोशिश करते हैं, लेकिन कभी-कभी यह काम नहीं करता है। ’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।