Rajasthan Royals Least overs taken to complete a 200 plus chase in IPL so many records creates and broken in RR vs GT Ma IPL में जो 17 साल से नहीं हुआ, वह इस बार राजस्थान रॉयल्स ने कर दिखाया; बने कई बेजोड़ रिकॉर्ड, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025Rajasthan Royals Least overs taken to complete a 200 plus chase in IPL so many records creates and broken in RR vs GT Ma

IPL में जो 17 साल से नहीं हुआ, वह इस बार राजस्थान रॉयल्स ने कर दिखाया; बने कई बेजोड़ रिकॉर्ड

IPL में जो 17 साल से नहीं हुआ, वह राजस्थान रॉयल्स ने इस बार कर दिखाया। आरआर वर्सेस जीटी आईपीएल 2025 मैच में कई बेजोड़ रिकॉर्ड बने। 16वें ओवर के बीच में ही 200 प्लस का टारगेट राजस्थान रॉयल्स ने चेज कर लिया।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 29 April 2025 07:00 AM
share Share
Follow Us on
IPL में जो 17 साल से नहीं हुआ, वह इस बार राजस्थान रॉयल्स ने कर दिखाया; बने कई बेजोड़ रिकॉर्ड

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल को शुरू हुए 17 साल बीत चुके हैं और 18वां सीजन जारी है, लेकिन किसी भी टीम ने 200 से ज्यादा रन का लक्ष्य 16 से कम ओवर में हासिल नहीं किया। हालांकि, इस बार राजस्थान रॉयल्स ने ये रिकॉर्ड तोड़ दिया, जो आरसीबी के नाम दर्ज था। इसके अलावा भी राजस्थान रॉयल्स वर्सेस गुजरात टाइटन्स मैच में कई बेजोड़ रिकॉर्ड बने और टूटे। उन्हीं सबके बारे में इस स्टोरी में जान लीजिए।

आईपीएल में सबसे कम ओवरों में 200 से ज्यादा रनों का लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड अब राजस्थान रॉयल्स के नाम दर्ज हो गया है। राजस्थान ने 15.5 ओवर में 210 रनों का टारगेट चेज किया। वहीं, आरसीबी ने 16 ओवर में 2024 में गुजरात टाइटन्स के ही खिलाफ अहमदाबाद में 200 प्लस का टारगेट किया था। लिस्ट में तीसरा नाम मुंबई इंडियंस का है, जिसने वानखेड़े में 16.3 ओवर में वानखेड़े स्टेडियम में 2023 में ये कमाल किया था।

ये भी पढ़ें:वैभव के शतक के चक्कर में द्रविड़ ने लिया बड़ा रिस्क, नहीं किया टूटे पैर का ख्याल

इसके अलावा आईपीएल में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ सफलतापूर्वक पीछा किया गया सबसे बड़ा लक्ष्य है, जो 2023 में अहमदाबाद में केकेआर द्वारा बनाए गए 205 रन से ज्यादा है। इसके साथ-साथ राजस्थान रॉयल्स संयुक्त रूप से तीसरी ऐसी टीम बन गई है, जिन्होंने 4 या इससे ज्यादा बार आईपीएल में 200 या इससे ज्यादा रनों का टारगेट चेज किया। आरआर के बराबर एसआरएच ने 4 मैच जीते हैं। एमआई ने 5 और पंजाब ने सात मैच जीते हैं।

बल्लेबाजी के नजरिए से देखें तो वैभव सूर्यवंशी ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाई। वे आईपीएल में सबसे कम उम्र में शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने 14 साल और कुछ दिनों की उम्र में ही शतक जड़ा। इसके अलावा वे भारत के लिए आईपीएल में सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज भी बन गए। उन्होंने महज 35 गेंदों में तीन अंकों का जादुई स्कोर हासिल किया। राजस्थान रॉयल्स के लिए भी वे सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।