300 के चक्कर में 200 भी नहीं बना पा रही SRH, क्या अब टीम की रणनीति बदलेगी? कोच ने दिया ये जवाब
- आईपीएल 2025 की शुरुआत एसआरएच ने विशाल स्कोर के साथ की। इसके बाद कहा गया कि जल्द टीम 300 बना देगी, लेकिन इस चक्कर में टीम अब 200 भी नहीं बना पा रही है। क्या टीम की रणनीति बदलेगी?

IPL 2025 के पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने होम ग्राउंड पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 286 रनों का विशाल स्कोर बनाया था। इससे पिछले सीजन में भी हैदराबाद की टीम 280 प्लस का स्कोर बना चुकी है। ऐसे में कहा गया कि टीम 300 के पार भी पहुंच सकती है। हालांकि, इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के अगले दो मैचों में टीम 300 के चक्कर में 200 तक भी नहीं पहुंच पाई। ऐसे में क्या टीम अपनी रणनीति आने वाले मैचों में बदलेगी और आक्रामक रवैया सोच-समझकर अपनाएगी? इसका जवाब टीम के हेड कोच डेनियल विटोरी ने दिया है।
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 9 विकेट खोकर 190 रन और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 163 रन पर टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए ढेर हो गई। इन दोनों मैचों में टीम को जीत नहीं मिल पाई। यहां तक कि गेंदबाजी भी तीनों मैचों में अच्छी नहीं थी, क्योंकि जिस मैच में राजस्थान के खिलाफ एसआरएच ने 280 से ज्यादा का स्कोर बनाया था, उस मैच में राजस्थान ने भी 240 से ज्यादा का स्कोर बनाया था। टीम का आक्रामक रवैये को लेकर डेनियल विटोरी ने कहा है कि टीम ऐसा करना जारी रखेगी।
ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक, डेनियल विटोरी ने कहा, "इस बारे में कोई बातचीत नहीं हुई है (अटैकिंग अप्रोच को कम करने पर)। हम निश्चित रूप से अटैकिंग ब्रांड की क्रिकेट खेलना चाहते हैं। यदि आप हमारे शीर्ष तीन खिलाड़ियों को देखें, तो वे इसी तरह खेलते हैं। वे आम तौर पर हम सभी के लिए लय निर्धारित करते हैं। अभिषेक शर्मा आज (रविवार) रात बदकिस्मत रहे, ईशान और ट्रैविस भी, किसी दूसरे दिन, शायद उन गेंदों को छक्के के लिए मार देते। हम समझते हैं कि जब हम इस तरह से खेलते हैं, तो विफलताएं हो सकती हैं, लेकिन उम्मीद है कि हम आगे अच्छा प्रदर्शन करेंगे।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।