Jalaj Saxena becomes the first player to achieve 6000 runs and 400 wickets in Ranji Trophy जलज सक्सेना ने रणजी ट्रॉफी में मचाया धमाल, 6000 रन और 400 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Jalaj Saxena becomes the first player to achieve 6000 runs and 400 wickets in Ranji Trophy

जलज सक्सेना ने रणजी ट्रॉफी में मचाया धमाल, 6000 रन और 400 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी

  • जलज सक्सेना रणजी ट्रॉफी के इतिहास में 400 विकेट लेने और 6000 से अधिक रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने उत्तरप्रदेश के खिलाफ मुकाबले में पांच विकेट हॉल लेकर ये उपलब्धि हासिल की।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 6 Nov 2024 10:39 PM
share Share
Follow Us on
जलज सक्सेना ने रणजी ट्रॉफी में मचाया धमाल, 6000 रन और 400 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी

जलज सक्सेना ने बुधवार को रणजी ट्रॉफी में बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। वह रणजी ट्रॉफी के इतिहास में 400 विकेट और 6000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। जलज सक्सेना ने यह उपलब्धि सेंट जेवियर्स कॉलेज ग्राउंड तिरुवनंतपुरम में उत्तर प्रदेश के खिलाफ केरल के चौथे दौर के मैच के दौरान हासिल की। ऑफ स्पिनर ने खेल के पहले दिन नीतीश राणा को स्टंप आउट करके अपना चौथा विकेट हासिल किया। सक्सेना ने यूपी के बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर दिया।

उन्होंने पहले विपक्षी टीम के कप्तान आर्यन जुयाल को आउट किया। वह 57 गेंद में 23 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद माधव कौशिक 58 गेंद में 13 रन बनाकर आउट हुए। फिर जलज ने सिद्धार्थ यादव और राणा को आउट किया। उन्होंने एक और विकेट लिया और रणजी ट्रॉफी के इतिहास में 29वीं बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया।

जलज रणजी ट्रॉफी में 400 विकेट लेने वाले 13वें खिलाड़ी हैं। पिछले सीजन में, वह घरेलू क्रिकेट में सभी प्रारूपों में 9000 रन और 600 विकेट लेने वाले चौथे खिलाड़ी बने थे। मौजूदा सीजन में, सक्सेना ने अब तक दो मैचों में 50.50 की औसत से 101 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है। उन्होंने चार पारियों में 13 विकेट लिए हैं। जलज ने अपने करियर की शुरुआत 2005 में मध्यप्रदेश के लिए की थी।

उन्होंने एमपी के लिए 4041 रन और 159 विकेट लिए। इसके बाद वह 2016-17 में केरल से जुड़ गए। 143 प्रथम श्रेणी मैच में जलज ने 6795 रन बनाए हैं। इसमें 14 शतक और 33 अर्धशतक है। ऑफ स्पिनर ने 25.68 की औसत और 2.74 की इकॉनमी से 452 विकेट भी लिए हैं, जिसमें 30 बार पांच विकेट और आठ बार दस विकेट शामिल हैं।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, CSK Vs SRH, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |