Jasprit Bumrah give valuable input to Tushar Deshpande after mumbai indians won against rajasthan royals मैच के बाद जसप्रीत बुमराह ने तुषार को दी करियर की सबसे बड़ी सीख, बल्लेबाजों से निपटने का तरीका बताया, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Jasprit Bumrah give valuable input to Tushar Deshpande after mumbai indians won against rajasthan royals

मैच के बाद जसप्रीत बुमराह ने तुषार को दी करियर की सबसे बड़ी सीख, बल्लेबाजों से निपटने का तरीका बताया

जसप्रीत बुमराह ने युवा तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे को मैच के बाद बल्लेबाजों के खिलाफ एग्रेसिव रहने की सलाह दी है। राजस्थान ने गेंदबाजों के बातचीत का वीडियो शेयर किया है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 3 May 2025 06:51 PM
share Share
Follow Us on
मैच के बाद जसप्रीत बुमराह ने तुषार को दी करियर की सबसे बड़ी सीख, बल्लेबाजों से निपटने का तरीका बताया

मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2025 में कुछ मैचों से बाहर रहने के बाद टीम से जुड़े। पीठ की चोट के कारण बुमराह सीजन के शुरुआती मुकाबलों से बाहर रहे थे। बुमराह की वापसी से मुंबई इंडियंस का गेंदबाजी आक्रमण मजबूत हुआ है। शुक्रवार को मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 100 रनों से हराकर पॉइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान हासिल किया। मैच खत्म होने के बाद जसप्रीत बुमराह राजस्थान के तेज गेंदबाजों तुषार देशपांडे के लिए मेटॉर की भूमिका में नजर आए और उनसे अपना अनुभव शेयर किया।

राजस्थान रॉयल्स द्वारा शेयर वीडियो में ध्रुव जुरेल भी नजर आए। बुमराह ने तुषार से बातचीत में कहा, ''थोड़ा माइडंसेट एग्रेसिव रहना है। एग्रेसिव का मतलब, ऐसा नहीं कि हर बॉल पर डंडा उड़ा दो, लेकिन मैं ना अच्छा बॉल डालूंगा पर मैं आउट करूंगा, चल मार ले, एक छक्का मार ले, कितना मारेगा? तू मार, ठीक है, फिर मैं और जोर से गेंद डालूंगा।''

जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल 2025 में अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने सात पारियों में 11 विकेट चटकाए हैं। वह कई मैचों में किफायती भी रहे हैं। शुरुआती पांच मैच में चार हार के साथ शुरुआत करने वाले मुंबई के 11 मैच में सात जीत से 14 अंक हो गए हैं और टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। रॉयल्स की टीम इतने ही मुकाबलों में छह अंक के साथ आठवें स्थान पर है और प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है।

ये भी पढ़ें:RCB को पहली ट्रॉफी जीतने के लिए करना होगा ये काम, आकाश चोपड़ा ने दिखाया रास्ता

आईपीएल 2025 के 50वें मुकाबले में मुंबई के 218 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल्स की टीम कर्ण शर्मा (23 रन पर तीन विकेट), जसप्रीत बुमराह (15 रन पर दो विकेट) और ट्रेंट बोल्ट (28 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 16.1 ओवर में 117 रन पर ढेर हो गई।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, GT vs SRH, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |