Kane Williamson Becomes the Second Fastest to Complete 7000 ODI Runs Breaks Virat Kohli Record In NZ vs SA Match NZ vs SA: केन विलियमसन ने 7 हजारी बनते ही काटा कदर, तोड़ा विराट कोहली का 9 साल पुराना रिकॉर्ड, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Kane Williamson Becomes the Second Fastest to Complete 7000 ODI Runs Breaks Virat Kohli Record In NZ vs SA Match

NZ vs SA: केन विलियमसन ने 7 हजारी बनते ही काटा कदर, तोड़ा विराट कोहली का 9 साल पुराना रिकॉर्ड

  • Fastest Players to 7000 ODI Runs: केन विलियमसन ने वनडे क्रिकेट में सात हजार रन कंप्लीट कर लिए हैं। उन्होंने विराट कोहली का 9 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 Feb 2025 08:31 PM
share Share
Follow Us on
NZ vs SA: केन विलियमसन ने 7 हजारी बनते ही काटा कदर, तोड़ा विराट कोहली का 9 साल पुराना रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन ने सोमवार को वनडे ट्राई सीरीज में साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ी। उन्होंने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में शानदार शतक ठोककर न्यूजीलैंड को चार विकेट से जीत दिलाई। न्यूजीलैंड को 305 रनों का लक्ष्य मिला था। विलियमसन ने 113 गेंदों में नाबाद 133 रन बनाए, जिसमें 13 चौके और 2 छक्के शामिल हैं। उन्होंने अपनी पारी के दौरान वनडे क्रिकेट में सात हजार रन का आंकड़ा छुआ। उन्होंने 7 हजारी बनते ही गदर काटा। विलियमसन ने भारत के स्टार क्रिकेटविराट कोहली का 9 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है।

दरअसल, विलियमसन वनडे में 7000 रन कंप्लीट करने वाले दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 159 पारियों में यह आंकड़ा छुआ। वहीं, कोहली 161 पारियों में सात हजारी बने थे। कोहली ने यह कारनामा जनवरी 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतकीय पारी के दौरान अंजाम दिया था। सबसे तेज सात हजार वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हाशिम अमला के नाम दर्ज है। उन्होंने 150 पारियों में ऐसा किया था। लिस्ट में एबी डिविलियर्स (166 पारी) चौथे जबकि सौरव गांगुली (174 पारी) और 'हिटमैन' रोहित शर्मा (181 पारी) क्रमश: पांचवें और छठे स्थान पर हैं।

ये भी पढ़ें:NZ vs SA: विलियमसन का 2060 दिनों के बाद शतकीय सूखा समाप्त, साउथ अफ्रीका को धोया

मैच की बात करें तो लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने 10वें ओवर में विल यंग (19) के रूप में पहला विकेट खोया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए विलियमसन ने डेवोन कॉन्वे (107 गेंदों में 97) के साथ पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 187 रनों की साझेदारी की। शतक की ओर बढ़े कॉन्वे को जूनियर डल ने पवेलियन भेजकर न्यूजीलैंड को बड़ा झटका दिया। डेरिल मिचेल (10) और टॉम लेथम (0) ने एक ही ओवर में अपने विकेट गवांए। ऐसे में विलियमसन ने ग्लेन फिलिप्स (32 गेंदों में नाबाद 28) के साथ मोर्चा संभाला और टीम को जीत दिलाई। न्यूजीलैंड ने 48.4 ओवर में 308 रन बनाकर मुकाबला जीता।