KKR launches New Jersey for IPL 2025 with three stars IPL 2025 के लिए केकेआर ने जारी कर दी नई जर्सी, तीन स्टार्स का मतलब क्या, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़KKR launches New Jersey for IPL 2025 with three stars

IPL 2025 के लिए केकेआर ने जारी कर दी नई जर्सी, तीन स्टार्स का मतलब क्या

  • आईपीएल 2025 के लिए उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। इस बीच डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर ने अपनी नई जर्सी जारी कर दी है। सोशल मीडिया पर नई जर्सी की तस्वीरें सामने आई हैं। इस जर्सी की खासियत है कि इस पर तीन स्टार बने हुए हैं।

Deepak लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 March 2025 11:49 AM
share Share
Follow Us on
IPL 2025 के लिए केकेआर ने जारी कर दी नई जर्सी, तीन स्टार्स का मतलब क्या

आईपीएल 2025 के लिए उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। इस बीच डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर ने अपनी नई जर्सी जारी कर दी है। सोशल मीडिया पर नई जर्सी की तस्वीरें सामने आई हैं। इस जर्सी की खासियत है कि इस पर तीन स्टार बने हुए हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स ने नई जर्सी का वीडियो भी जारी किया है। यह वीडियो बहुत ही अलग अंदाज में बनाया गया है। वीडियो में टीम की जर्सी पर तीन स्टार्स को कोरबो-लड़बो-जीतबो का सिंबल बताया गया है। बता दें कि केकेआर ने अभी तक तीन बार आईपीएल खिताब पर कब्जा जमाया है। इस तरह से यह तीन स्टार उसके तीन आईपीएल खिताब के बारे में भी बताते हैं। इसके अलावा जर्सी पर गोल्डन बैज भी है।

एक्स पर आया वीडियो
एक्स पर केकेआर ने नई जर्सी का वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में ‘कुछ कुछ होता है’ फिल्म में स्टार्स काउंट करने वाला छोटा बच्चा, यहां पर भी स्टार्स काउंट कर रहा है। वह स्टार काउंट करते हुए बोलता है, कोरबो, लड़बो, जीतबो। इसके अलावा केकेआर के कई स्टार खिलाड़ी भी वीडियो में दिखाई दे रहे हैं। इन खिलाड़ियों में वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह समेत कई अन्य क्रिकेटर्स शामिल हैं। गौरतलब है कि आईपीएल 2024 में केकेआर ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में ऐतिहासिक सफलता हासिल की थी। इस सीजन के लिए अभी तक टीम के कप्तान का ऐलान नहीं किया गया है। ऐसे में सभी के मन में काफी ज्यादा क्यूरियॉसिटी है कि केकेआर का नया कप्तान कौन होगा।

वेंकटेश बनेंगे कप्तान?
इस बीच हाल ही में ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर का बयान आया था, जिसमें उन्होंने कहाकि अगर मौका मिला तो आईपीएल 2025 में वह केकेआर की अगुआई करने के लिए तैयार हैं। वेंकटेश को हालांकि प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में किसी भी स्तर पर कप्तानी का कोई अनुभव नहीं है। आईपीएल के 2025 सत्र की शुरुआत 22 मार्च को ईडन गार्डन्स में केकेआर और आरसीबी के बीच मुकाबले के साथ होगी। इसका समापन भी 25 मई को इसी जगह होगा। इस दौरान 12 दिन दो मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट 65 दिन चलेगा, जिसके मुकाबले 13 जगहों पर होंगे। इनमें धर्मशाला, गुवाहाटी और विशाखापत्तनम में कम से कम दो-दो आईपीएल मुकाबलों का आयोजन होगा।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |