MI vs CSK IPL 2025 Ravindra Jadeja Will Become First Player To to score 3000 runs and scalp 150 wickets in ipl रविंद्र जडेजा के नाम जुड़ेगा बड़ा रिकॉर्ड, बतौर ऑलराउंडर IPL में ऐसा करने वाले बनेंगे पहले खिलाड़ी, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़MI vs CSK IPL 2025 Ravindra Jadeja Will Become First Player To to score 3000 runs and scalp 150 wickets in ipl

रविंद्र जडेजा के नाम जुड़ेगा बड़ा रिकॉर्ड, बतौर ऑलराउंडर IPL में ऐसा करने वाले बनेंगे पहले खिलाड़ी

  • रविंद्र जडेजा आईपीएल के आगामी सीजन में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने के काफी करीब हैं। जडेजा आईपीएल के इतिहास में 3000 रन और 150 विकेट लेने वाले पहले ऑलराउंडर बनेंगे।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 March 2025 09:12 PM
share Share
Follow Us on
रविंद्र जडेजा के नाम जुड़ेगा बड़ा रिकॉर्ड, बतौर ऑलराउंडर IPL में ऐसा करने वाले बनेंगे पहले खिलाड़ी

स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने आईपीएल के आगामी सीजन के लिए तैयारी शुरू कर दी है। जडेजा आईपीएल 2025 के पहले ही मैच में खेलते हुए नजर आएंगे। सीजन का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेला जाएगा। वहीं 5-5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच रविवार को हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। पहले मैच के दौरान रविंद्र जडेजा के पास एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा।

आईपीएल के 18वें सीजन में ऋतुराज गायकवाड़ चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते हुए दिखेंगे। जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 12वां सीजन खेलने उतरेंगे। सीएसके के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा आईपीएल के इतिहास में 3000 रन और 150 विकेट लेने वाले पहले ऑलराउंडर बनने के काफी करीब हैं।

रविंद्र जडेजा ने 2008 में राजस्थान रॉयल्स के लिए डेब्यू किया था। इसके बाद से उन्होंने 240 आईपीएल मैच खेले हैं और 2959 रन बनाए हैं। उन्होंने 160 विकेट भी झटके हैं। वह तीन हजार रन पूरा करने से सिर्फ 41 रन दूर हैं।

ये भी पढ़ें:विराट कोहली-रोहित शर्मा को लगा झटका, BCCI इस नियम में नहीं देगा ढील

रविंद्र जडेजा ने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के साथ डेब्यू किया था। जिसमें टीम ने ट्रॉफी भी जीती थी। उसके बाद वह कोचि टस्कर्स का भी हिस्सा बने। आईपीएल 2012 के मिनी नीलामी में उनकी काफी डिमांड थी और फिर वह सीएसके में शामिल हुए।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |