MS Dhoni praised Vignesh Puthur then makes his day with this gesture He will never forget this day says Ravi Shastri बीच मैच में किया IPL डेब्यू, एमएस धोनी से मिली शाबाशी; विग्नेश पुथुर कभी नहीं भूल पाएंगे ये दिन, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़MS Dhoni praised Vignesh Puthur then makes his day with this gesture He will never forget this day says Ravi Shastri

बीच मैच में किया IPL डेब्यू, एमएस धोनी से मिली शाबाशी; विग्नेश पुथुर कभी नहीं भूल पाएंगे ये दिन

  • एमएस धोनी ने विग्नेश पुथुर को शाबाशी दी और फिर अपने एक जेस्चर से उनका दिन बना दिया। रवि शास्त्री ने इस मौके पर कहा कि वह इस दिन को कभी नहीं भूलेंगे। विग्नेश ने सीएसके के तीन बल्लेबाजों को आउट किया था।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 March 2025 06:48 AM
share Share
Follow Us on
बीच मैच में किया IPL डेब्यू, एमएस धोनी से मिली शाबाशी; विग्नेश पुथुर कभी नहीं भूल पाएंगे ये दिन

मुंबई इंडियंस के लिए बीच मैच में एक खिलाड़ी ने अपना IPL डेब्यू किया। ये खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि विग्नेश पुथुर थे। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रोहित शर्मा को पहली पारी के बाद प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया और इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर एमआई की टीम में विग्नेश की एंट्री हुई। वे अपना पहला आईपीएल मैच खेलने उतरे। 24 साल के विग्नेश पुथुर ने अपना इम्पैक्ट भी दिखाया। हालांकि, वे टीम को जीत नहीं दिला सके। उन्होंने रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे और दीपक हुड्डा का विकेट निकालकर मैच में रोमांचक तड़का लगाया, लेकिन रचिन रविंद्र और एमएस धोनी ने टीम को जीत दिला दी। इसी बीच एमएस धोनी से विग्नेश पुथुर को शाबासी मिली, जिसे वे कभी नहीं भूलेंगे।

दरअसल, जब चेन्नई के लिए रचिन रविंद्र और एमएस धोनी ने मैच को फिनिश किया तो वे सभी से हाथ मिला रहे थे। इसी दौरान विग्नेश पुथुर की मुलाकात बीच मैदान पर एमएस धोनी से होती है। एमएस धोनी भी विग्नेश पुथुर की पीठ पर शाबाशी देते हुए थपकी मारते हैं। इस लम्हे को लेकर पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर रवि शास्त्री ने ऑन एयर कहा, "युवा विग्नेश पुथुर के कंधे पर (एमएस धोनी का) थपथपाना। मुझे नहीं लगता कि वह इसे लंबे समय तक भूल पाएंगे।" निश्चित तौर पर यहां एमएस धोनी और विग्नेश के बीच एक छोटी सी चैट जरूर हुई।

सीएसके के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ आईपीएल में विग्नेश के पहले शिकार बने। इस तरह उन्होंने 67 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी को तोड़ा, जिससे मुंबई ने मैच में वापसी की। अपने अगले दो ओवरों में उन्होंने शिवम दुबे और दीपकहुड्डा को आउट करके मुंबई की और वापसी कराई। हालांकि, मुंबई इसका फायदा उठाने में विफल रही, क्योंकि उन्होंने गेंद के साथ जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को मिस किया। बुमराह चोट के कारण और पांड्या बैन के कारण इस मैच में नहीं खेले। उधर, कप्तानी कर रहे सूर्यकुमार यादव ने भी विग्नेश की तारीफ की और उनको एमआई के स्काउट्स का प्रोडक्ट बताया।