Ranji Trophy Semi Final Concussion substitute controversy Kerala upset with Ravi Bishnoi replacement अब रणजी ट्रॉफी में मचा कन्कशन को लेकर बवाल, चोटिल रवि बिश्नोई की जगह मैदान पर उतरा ये खिलाड़ी, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ranji Trophy Semi Final Concussion substitute controversy Kerala upset with Ravi Bishnoi replacement

अब रणजी ट्रॉफी में मचा कन्कशन को लेकर बवाल, चोटिल रवि बिश्नोई की जगह मैदान पर उतरा ये खिलाड़ी

  • मैच के दौरान रवि बिश्नोई चोटिल हो गए जिसके बाद गुजरात ने उनके रिप्लेसमेंट के रूप में किसी स्पिनर को नहीं बल्कि बॉलिंग ऑलराउंडर हेमंग पटेल को मैदान पर उतारा। गुजरात के इस फैसले से केरल के जलज सक्सेना नाराज नजर आए।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 21 Feb 2025 09:29 AM
share Share
Follow Us on
अब रणजी ट्रॉफी में मचा कन्कशन को लेकर बवाल, चोटिल रवि बिश्नोई की जगह मैदान पर उतरा ये खिलाड़ी

केरल और गुजरात के बीच रणजी ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में रवि बिश्नोई के कन्कशन रिप्लेसमेंट को लेकर बवाल मचा। दरअसल, मैच के दौरान रवि बिश्नोई चोटिल हो गए जिसके बाद गुजरात ने उनके रिप्लेसमेंट के रूप में किसी स्पिनर को नहीं बल्कि बॉलिंग ऑलराउंडर हेमंग पटेल को मैदान पर उतारा। गुजरात के इस फैसले से केरल के जलज सक्सेना नाराज नजर आए।

केरल ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 457 रन बोर्ड पर लगाए, जब गुजरात की टीम बुधवार को बढ़त हासिल करने के लिए बैटिंग कर रही थी तो उन्होंने बिश्नोई के रिप्लेसमेंट की जानकारी केरल को दी। बता दें, बिश्नोई के चेहरे पर चोट लग गई और फील्डिंग के दौरान उनकी नाक से खून बहने लगा, जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा।

ये भी पढ़ें:गिल यू ही नहीं कहलाते 'प्रिंस ऑफ इंडियन क्रिकेट', कोहली-धवन को पछाड़ बने नंबर-1

केरल की टीम को उस समय झटका लगा जब बिश्नोई के रिप्लेसमेंट हेमंग टीम के टॉप स्कोरर जयमीत पटेल और कप्तान चिंतन गजा के ऊपर पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए। केरल यह तो बर्दाश्त कर गया था कि गुजरात ने एक स्पिनर की जगह एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर को चुना है, मगर बिश्नोई नंबर-10 या 11 पर बैटिंग करते हैं, मगर हेमंग को 5वें नंबर पर उतरता देख केरल की टीम गुस्से में नजर आई।

इस वजह से जलज सक्सेना को मैदान पर मौजूद अंपायर के साथ हेमांग के पांचवें नंबर पर आने पर बहस करते देखा गया।

जलज सक्सेना ने कहा, "रवि बिश्नोई एक गेंदबाज हैं और वह आमतौर पर अपनी टीम के लिए 9 या 10 नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं। और फिर एक कन्कशन खिलाड़ी के रूप में, आपको एक ऐसा खिलाड़ी मिल रहा है जो वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी करता है और उसे 5वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जाता है। मुझे लगता है कि यह हमारे लिए अनुचित था और यही बात मैं अंपायर से कह रहा था। कम से कम, अगर आपने उनकी जगह एक बल्लेबाज लिया है, तो उसे 11वें नंबर पर खेलने दें।"

ये भी पढ़ें:मुझे ड्रेसिंग रूम से मैसेज मिला कि...शुभमन गिल ने खोला अपने धीमे शतक का राज

हालांकि हेमंग ज्यादी बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 41 गेंदों पर 27 रन बनाकर आउट हुए। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक गुजरात का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 429 रन है, वह केरल से अभी भी 28 रन पीछे है।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, RCB vs PBKS, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |