RCB vs CSK Virat kohli would like to have wicketkeeper Jitesh Sharma as his roommate and leave Swastik Chikara name कोहली किस खिलाड़ी को रखना चाहते हैं अपना ट्रेवलिंग पार्टनर, जानिए क्यों चिकारा को किया मना, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़RCB vs CSK Virat kohli would like to have wicketkeeper Jitesh Sharma as his roommate and leave Swastik Chikara name

कोहली किस खिलाड़ी को रखना चाहते हैं अपना ट्रेवलिंग पार्टनर, जानिए क्यों चिकारा को किया मना

विराट कोहली ने एक इवेंट के दौरान बताया है कि वह अपने साथ जितेश शर्मा को ट्रेवलिंग पार्टनर के रूप में रखना चाहेंगे। उन्होंने स्वास्तिक चिकारा के लिए कहा है कि वह उन्हें अपने साथ नहीं ले जाना चाहते।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 2 May 2025 05:24 PM
share Share
Follow Us on
कोहली किस खिलाड़ी को रखना चाहते हैं अपना ट्रेवलिंग पार्टनर, जानिए क्यों चिकारा को किया मना

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली आईपीएल 2025 में दमदार फॉर्म में हैं। वह टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। बेंगलुरु की टीम भी जारी सीजन में अच्छा कर रही है और प्लेऑफ में पहुंचने के काफी करीब पहुंच गई है। बेंगलुरु के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने शुक्रवार को एक इवेंट के दौरान बताया है कि वह किस खिलाड़ी को अपना रूममेट बनाना चाहेंगा और किस खिलाड़ी से वह दूर रहना चाहते हैं। उनके जवाब सुनकर वहां मौजूद लोग हंसते हुए नजर आए।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें विराट कोहली ने मजाक में कहा कि वह बल्लेबाज स्वास्तिक चिकारा को अपना रूममेट नहीं चाहते क्योंकि वह उन्हें अकेला नहीं छोड़ते। कोहली ने कहा, ''क्योंकि वह मुझे अकेला नहीं छोड़ता, इसलिए निश्चित तौरा पर उसे (स्वास्तिक चिकारा) नहीं।

स्वास्तिक ने यूपी टी20 लीग 2023 में लगातार तीन शतक जड़े थे और घरेलू क्रिकेट में यूपी के लिए कई मैच भी खेले थे। वह विराट कोहली के आस-पास काफी नजर आते हैं, जिस कारण उन पर काफी मीम्स भी बने हैं। वह कोहली के लिए पानी की बोतलें भी ले जाते देखे गए हैं और उनके साथ ऑऩ और ऑफ फील्ड काफी जोक भी करते हुए दिखते हैं। हालांकि विराट ने कहा कि वह विकेटकीपर जितेश शर्मा को अपना रूममेट बनाना चाहेंगे।

ये भी पढ़ें:एक साथ नजर आएंगे कोहली और धोनी, RCB को जीत दिलाएगी प्लेऑफ का टिकट

कोहली ने कहा, ''लेकिन एक खिलाड़ी है, जो मुझे लगता है कि वह काफी मजाकिया है। लेकिन वह मेरे साथ पूरी तरह से नहीं खुला है। वह जितेश शर्मा हैं। मैं उसके मजाकिया अंदाज को देखना चाहता हूं क्योंकि मैं ये उसकी आंखों में देख सकता हूं। उसमें शरारतें करने की खूबी है। वह बहुत ही चतुर है; आप मैदान पर देख सकते हैं कि वह चीजों को देखने के अलग-अलग तरीके खोज लेता है। इसलिए, मैं उसे और जानना चाहूंगा।''

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, GT vs SRH, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |