ऑफलाइन पीआर, पैसे देकर पैर छुआए...मैच के बीच रियान पराग के पास फैन के पहुंचने पर यूजर्स ले रहे मौज
- IPL 2025 में एक बार फिर से खिलाड़ियों की सुरक्षा में सेंध लग गई। एक फैन पिच तक पहुंच गया। वह रियान पराग से गले मिला और पैर छूने के बाद ही लौटा। सुरक्षाकर्मियों ने उसे मैदान से बाहर किया और फिर मैच शुरू हुआ।

गुवाहटी राजस्थान रॉयल्स का आईपीएल में अडॉप्टेड होम ग्राउंड है, जबकि टीम के स्टैंड इन कैप्टन और बल्लेबाज रियान पराग का ये होम ग्राउंड है। वे गुवाहटी के ही रहने वाले हैं। ऐसे में यहां रियान पराग को कुछ अतिरिक्त प्यार मिलना ही था। राजस्थान रॉयल्स और रियान पराग के फैन मुकाबला देखने पहुंचे, लेकिन एक फैन ने तो हद पार कर दी। बीच मैच में रियान पराग का एक फैन पिच तक पहुंच गया और रियान पराग के पैर छूने के बाद ही मैदान से लौटा। सुरक्षाकर्मियों ने उसे बाहर निकाला। आईपीएल के इस सीजन में दूसरी बार सुरक्षा में सेंधमारी हुई है। इस पर सोशल मीडिया यूजर्स भी मौज ले रहे हैं। एक शख्स ने लिखा है ये ये ऑफलाइन पीआर है, जबकि एक दूसरे शख्स ने लिखा है कि पैसे देकर पैर छुआए हैं।
रियान पराग और राजस्थान की टीम आईपीएल 2025 का अपना पहला होम गेम गुवाहटी में खेलने उतरी। कोलकाता नाइट राइडर्स उनके सामने थी। इसी मुकाबले में जब केकेआर की टीम दूसरी पारी में बैटिंग कर रही थी और रियान पराग गेंदबाजी करा रहे थे और एक फैन स्टेडियम की फेंसिंग को लांघकर मैदान पर घुसा और सीधा पिच की ओर दौड़ा, जहां रियान पराग गेंदबाजी कर रहे थे। रियान गेंद फेंकने ही वाले थे कि अंपायर और बल्लेबाज ने उनको रोक दिया। इस दौरान फैन उनके पास आया और उनके पैर छूकर गले मिला। जल्द ही सिक्योरिटी गार्ड भी उसके पास पहुंच गए और उसे बाहर निकाला। इसके बाद मैच शुरू हुआ।
एक्स पर एक शख्स लिखता है, "रियान पराग ने एक लड़के को काम पर रखा और उसे मैदान पर आकर उसके पैर छूने के लिए 10,000 रुपये दिए। यह लड़का कितना ध्यान आकर्षित करने वाला है!
एक अन्य यूजर लिखता है कि ये ऑफलाइन पीआर है। उसने एडिटेडेड फोटो में लिखा है कि ये लो पैसे और कल ग्राउंड में पैर छूने आ जाना...
आईपीएल 2025 में ये दूसरा वाकया है, जब कोई फैन पिच तक पहुंचा है। इससे पहले विराट कोहली से मिलने के लिए कोलकाता में एक फैन पिच तक पहुंचा था। उस शख्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी पुलिस ने की, क्योंकि उसने सुरक्षाकर्मियों के साथ बदतमीजी की थी। हालांकि, अभी तक रियान पराग के फैन के खिलाफ कोई आधिकारिक तौर पर पुलिस कंप्लेंट नहीं हुई है। रियान पराग के लिए गुवाहटी के फैंस में दीवानगी इतनी थी कि जब वे टॉस के लिए आए तो जबरदस्त शोर उनके लिए हुआ था। पराग ने इस मैच में 15 गेंदों में 25 रनों की पारी खेली थी।